आपके विचार

जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगें बढना चाहिए

सुनील कुमार माथुर

व्यक्ति को हमेशा जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगें बढना चाहिए । जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा तब तक भले ही कितनी भी भागदौड़ व परिश्रम कर लीजिये कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है । आज हमने परमात्मा को पाने के लिए कोई भी लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रखा हैं । उसे मात्र अपनी इच्छा पर छोड दिया हैं । जब हम खाली बैठे होते हैं तब ही पूजा पाठ कर लेते हैं , नहीं किया तो नहीं किया ।

जबकि होना तो यह चाहिए कि हमारे दूसरें कार्य भले ही छूट जाये या उनमें विलम्ब हो जाये लेकिन ईश्वर का भजन-कीर्तन , पूजा – पाठ नहीं छूटना चाहिए । लेकिन आज जो कुछ भी हो रहा हैं वह सब उल्टा हो रहा हैं । न जानें क्यों इंसान भजन-कीर्तन , पूजा पाठ को प्राथमिकता क्यों नहीं दे पा रहा हैं । ईश्वर ही तो हमें समय-समय पर सही मार्ग दिखाता हैं और उसकी कृपा-दृष्टि से ही तो हमारे सारे कार्य बिना बाधा के संपादित हो पा रहें है।

अगर आप ईश्वर की भक्ति में व पूजा पाठ में विश्वास करते हैं तब फिर आपकों ज्ञान मार्ग का रास्ता पूछने की कोई आवश्यकता नहीं है । आपके नेक कर्म ही आपकों ज्ञान मार्ग पर ले जाकर आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा देगा । लेकिन आज इस कलयुग में लोग स्वंय तो भक्ति के मार्ग पर चलते नहीं लेकिन दूसरों को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले अनेक लोग हैं ।

Related Articles

वे भले ही ज्ञान का मार्ग न जानें पर दूसरों को गलत रास्ता बताकर अपने आपकों बडा ही तीस मारका समझते हैं । व्यक्ति का कल्याण तभी होगा जब वह अपने आपकों मन से ईश्वर के चरणों में समर्पित कर दे । हमें अपना मन ईश्वर की भक्ति में लगाना चाहिए न कि इस नश्वर संसार की भौतिक सुख सुविधाओं में । आज हम इस संसार की मोहमाया में उलझ कर ईश्वर की भक्ति को भूल गयें है ।

बेकार की गपशप में घंटों बर्बाद कर देते हैं परन्तु भजन-कीर्तन, सत्संग व कथा के लिए हमारे पास समय नहीं है । यह कैसी विडम्बना है । यहां जाने का अर्थ हम दो – तीन घंटे की बर्बादी समझते हैं यही सोच हमें ईश्वर से मिलने में बाधा पैदा कर रही हैं । यह एक घटिया व छोटी सोच हैं ।

हम किसी की आर्थिक रूप से व शारीरिक रूप से मदद नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन कुछ समय अपने लिए ही निकाल कर ईश्वर के नाम का तो स्मरण कर ही सकते हैं । ईश्वर का नाम भजने में कौन सा धन खर्च होता हैं । आप ईश्वर के नाम का स्मरण करके तो देखिए फिर कहना कि मन को कितनी आत्म संतुष्टि मिलती हैं और हृदय गद् गद् हो जाता हैं ।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights