दैनिक जीवन में विज्ञान
सुनील कुमार
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल
रोटी-कपड़ा या हो मकान
हर जगह पहुंच गया विज्ञान।
देकर मोटरगाड़ी-रेल-विमान
आवागमन कर दिया आसान
शिक्षा-चिकित्सा और सुरक्षा
सबमें है इसका योगदान
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
उन्नत कृषि उपकरणों से
कृषि कार्य हुआ आसान
बड़े-बड़े कामों को भी
पल भर में देता है अंजाम
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
विद्युतबल्ब-ट्यूबलाइट से
जगमग हो रहा है संसार
रेडियो-टीवी और मोबाइल
कराते मनोरंजन अपार
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
टेलीफोन और मोबाइल से
बातें करना हुआ आसान
कंप्यूटर और लैपटॉप से
निपट रहे पल में अब काम
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
फैला सबसे अंतराजाल
संदेश भेजना हुआ आसान
विज्ञान ने खोले उन्नति के द्वार
चांद पर भी पहुंच गया इंसान
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
जिधर देखो उधर है विज्ञान
पलक झपकते काम आसान
लगता था जो स्वप्न समान
देखो अब हो गया साकार
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
हर समस्या का मिला निदान
जीवन हुआ अब बड़ा आसान
दैनिक जीवन में विज्ञान
कर रहा है बड़ा कमाल।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|