समीक्षा : लघु फिल्म “इन्तजार” हुई रिलीज

(देवभूमि समाचार)

आगरा | आपको बता दें कि एकलव्य फिल्म एवं टेलीविजन के बैनर तले लघु फिल्म “इन्तजार” का फिल्मांकन हुआ था लगभग एक वर्ष बाद दिनांक 25 सितंबर 2021 को एम०एक्स० प्लेयर एवं ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है | फिल्म इन्तजार के निर्देशक श्री राज शेखर साहनी जी एवं मशहूर फिल्म निर्माता (प्रोड्यूसर) श्री रामसूरत बिंद जी जो आजमगढ़ जिले से हैं एवं कहानी हैं आगरा के युवा साहित्यकार अवधेश कुमार निषाद मझवार जी की एवं अन्य कलाकारों ने अपना बहुत अच्छा अभिनय बखूबी से निभाया है,फिल्म को रिलीज करने में दीपक देव जी की अहम भूमिका रही है |

लघु फिल्म “इन्तजार” एक सामाजिक एवं शिक्षा को जागरूक करने पर आधारित है | मुख्य किरदार स्वेता प्रजापति ने “केसर” के रूप में बडी़ बखूबी से अपना किरदार निभाया है ,उनके अलावा अन्य कलाकारों की मुख्य भूमिका रही है | इस फिल्म में स्वेता प्रजापति अनपढ़ “केसर”होते हुए भी संघर्ष करती है, वह अनपढ़ होते हुए भी फिल्म के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरुक एवं भ्रष्ट राशन कोटेदार(डीलर) को सबक सिखाने का काम किया गया है | इस फिल्म के बारे में कहा है लेखक मुकेश कुमार ऋषि वर्मा जी ने कि फिल्म् इन्तजार सामाज को जागरूक करेगी |

कुल मिलाकर फिल्म “इन्तजार” सफल रही एवं समाज में जागरूकता का अच्छा प्रभाव है, एक बार फिल्म जरूर देखें | समूची फिल्म इन्तजार का श्रेय आजमगढ़ के निर्माता श्री रामसूरत बिंद जी को जाता है |

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights