साहित्य लहर
प्रार्थना
सुनील कुमार
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए
विपदा की इस घड़ी से उबार हमें दीजिए।
फंसी है नैया बीच मझधार पार इसे कीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
भूल हुई कोई हमसे तो भूल माफ कीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
नहीं चाहिए धन-दौलत बस स्नेह अपार दीजिए
स्वस्थ-सुखी हो हर-जन वरदान यह दीजिए।
कोरोना के संकट से जग को उबार दीजिए
हे प्रभु आनंद दाता उपकार हम पर कीजिए।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|