
डॉ. सत्यवान सौरभ
स्याही की धार थम गई,
शब्दों ने आत्महत्या कर ली,
अख़बार का कोना ख़ाली है,
जैसे लोकतंत्र ने मौन धर ली।
न सेंसर की मुहर लगी,
न टैंक चले, न हुक्मनामा,
फिर भी हर कलम काँप रही है —
शायद डर का रंग बदला है अबकी दफ़ा।
जो लिखता है, वो बिकता है,
जो चुप है, वही अब ज़िंदा है,
सच की छपाई महंगी है,
और झूठ पैकेज में फ्री मिलता है।
संपादकीय अब रिक्त क्यों है?
क्योंकि सवाल पूछना अपराध है,
और जवाब —
वो अब प्रेस रिलीज़ में आता है।
ये चुप्पी, बस चुप्पी नहीं,
ये समय का ऐतिहासिक दस्तावेज़ है,
जिस दिन बोलने की हिम्मत लौटेगी —
शब्द शायद माफ़ न करें।
– डॉ. सत्यवान सौरभ
रिसर्च स्कॉलर (राजनीति विज्ञान), दिल्ली विश्वविद्यालय
कवि, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार
📞 01255-281381 (वार्ता)
📱 94665-26148 (वार्ता + व्हाट्सएप)