राष्ट्रीय समाचार
पीएनबी मित्र केंद्र का उद्घाटन, देखें वीडियो
अर्जुन केशरी
गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत रेबदा मोड़ पड़ेरिया में पंजाब नैशनल बैंक का मिनी शाखा का उदघाटन किया गया। यह उदघाटन बाराचट्टी प्रमुख देवरानी देवी तथा पिएनबी कुरमावां के शाखा प्रबंधक द्वारा फिता काट कर किया गया।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि सुदुरवर्ती क्षेत्र से मुख्य शाखा में आने जाने में लोगों को काफी कठिनाईयां कि सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए बैंक मित्र केंद्र का उदघाटन किया गया है।
ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।गौरतलब है कि आबादी के अनुसार बैंक में काफी भीड़भाड़ हो जाती है जिससे लोगों को परेशानीयां का सामना करना पड़ता था।
जगह-जगह पर मिनी शाखा खुल जाने से लोगों को काफी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं।सिएसपी संचालक गुड्डू कुमार ने बताया कि मैं ईमानदारी एवं निष्ठा पुर्वक अपने कर्तव्य का पालन करूंगा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|