मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण किया गया समापन
बाराचट्टी गया से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव संसाधन विभाग एवं सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी के सौजन्य से स्वयंसेवी संगठन मजदूर किसान विकास संस्था के द्वारा स्थानीय जी. एस. मैरिज हॉल सौभ में 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक :- 15.02.2022 किया गया था I
इस कार्यक्रम का विधिवतपूर्वक समापन समारोह दिनांक 01-03- 2022 जी. एस. मैरिज हॉल सौभ किया गया I समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला श्री शीतल प्रसाद यादव उपाध्यक्ष जिला परिषद गया, श्री सेना बली यादव उप-प्रमुख बाराचट्टी, श्री विजय प्रसाद सिन्हा मुखिया रोहि पंचायत, स्वयंसेवी संगठन मजदूर किसान विकास संस्था के संचालक श्री रामदेव प्रसाद , श्री ज्ञानेंद्र कुमार डिप्टी कमांडेंट एवं श्री रामवीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट, मीडिया कर्मी एवं अन्य अतिथि ने इस कार्यक्रम में शिरकत की I
श्री ज्ञानेंद्र कुमार डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि हम नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच समय-समय पर आवश्यक सामग्रियों का वितरण जैसे कंबल ,मछरदानी ,रेडियो ,खेलकूद सामग्री ,पढ़ने- लिखने की सामग्री आदि का वितरण करते हैंI
मानव – चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते हैं जिसके माध्यम से नक्सल प्रभावित ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है और उन्होंने कहा मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्रामीणों को लाभान्वित करना I इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है I
साथ ही महोदय ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अपने कार्य प्रणाली का प्रशंसा करते हुए आम ग्रामीण के दिल में एसएसबी के प्रति विश्वास जगाने में भी सफल रहा है I उसके साथ साथ मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण में शामिल सभी बच्चे को मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए जरूरतमंद टूल्स, किताब और प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया l
‘ई’ समवाय बीबीपेसरा की और से सुदूर सीमावर्ती नक्सल प्रभावित एरिया में जरूरतमंद सामग्री ग्रामीणों के बीच किया गया रेडिओ वितरण
29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट के निर्देशानुसार ‘ई’ समवाय बीबीपेसरा ने सुदूर बिहार- झारखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाका में गांव- कदल, बरसुदी, चांदो, चौरधा , में जाकर जरूरतमंदों के बीच में रेडियो, वितरण किया गया I
इसको देख कर लोगों के चेहरे में मुस्कान आई इस काम को सराहना किया, हम दूर- दराज जंगली क्षेत्र में रहते है I सूचना और मनोरंजन का साधन नहीं हो पाता I रेडियो मिलने से हमें सरकारी योजना का पता लग पाएगा जिससे हम सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगेI
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|