मुकेश बिस्सा को साहित्यिक उपनाम “विवान” से सुशोभित किया गया

मुकेश बिस्सा को साहित्यिक उपनाम “विवान” से सुशोभित किया गया… यह सम्मान इन्हें इस संस्था के संस्थापक संजय कौशिक के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित संगम अकादमी, कोटा, राजस्थान…
जैसलमेर जिले के केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल के साहित्यकार शिक्षक और गणित शिक्षक मुकेश बिस्सा को 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर कलम की सुगंध साहित्यिक संस्था के द्वारा साहित्यिक उपनाम “विवान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान इन्हें इस संस्था के संस्थापक संजय कौशिक के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित संगम अकादमी, कोटा, राजस्थान द्वारा “मातृभाषा साहित्य रत्न सम्मान 2023” से नवाजा गया।
इन दोनो सम्मानों के मिलने जाने पर के सहकर्मियों ,मित्रों और परिवारजनों ने बेहद खुशी का इजहार किया है। ज्ञातव्य है कि मुकेश बिस्सा के अब तक 5 एकल काव्य संग्रह और 7 साझा काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।
इसके अलावा देश-विदेश के विभिन्न दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक पत्र-पत्रिकाओं में 500 से अधिक कविताओं और रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है।
युवतियों के सामने सुपर बाइक से स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
मृत्यु भोज : नहीं मिला दही, घरवालों पर फेंके गर्म चावल, 10 जख्मी