जीवन कुमार को बाराचट्टी में सम्मानित करने के लिए बैठक का आयोजन

जीवन कुमार को बाराचट्टी में सम्मानित करने के लिए बैठक का आयोजन, प्रखंड स्तर पर वैश्य समाज को संगठित कर संगठन बनाने और हम एक है एक रहेंगे किसी एक के पछ में मतदान करेंगे चाहे वो किसी भी दल से क्यों न खड़ा हो एक विषय पर चर्चा किया गया।यह निर्णय भी लिया गया। # अर्जुन केशरी गया (बिहार)
दिनांक 11/05/2023 दिन बृहस्पति वार को बाराचट्टी में वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंo सुंदर साहू,डॉo बिo केo सिन्हा बाराचट्टी अध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी सचिव विनोद केशरी सतीश केशरी राजू केशरी विकाश प्रजापत करण कुमार दिलीप कुमार आदि लोगों के साथ एक बैठक हुआ।
इस बैठक में इंo सुंदर साहू जी ने अहवाहन किया की आज के समय की मांग वैश्यों को एक जुट होना है जब वैश्य एक जुट होकर अपना प्रजातांत्रिक हथियार को धार दार करते हुवे प्रयोग करेंगे तभी अपराधी दानवी प्रवृत्ति के लोगों को विधान सभा जाने से रोका जा सकेगा।
तब विधान सभा अपराधी मुक्त होगा तो बिहार अपराध मुक्त होगा तभी प्रदेश वासी लोग अमन चैन की जिंदगी जी सकेंगे। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से अगले 11/06/2023 को नव निर्वाचित विधान पार्षद जीवन कुमार को बाराचट्टी में सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर किया गया।
प्रखंड स्तर पर वैश्य समाज को संगठित कर संगठन बनाने और हम एक है एक रहेंगे किसी एक के पछ में मतदान करेंगे चाहे वो किसी भी दल से क्यों न खड़ा हो एक विषय पर चर्चा किया गया।यह निर्णय भी लिया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।