अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया महा सदस्यता अभियान
अशोक शर्मा
गया, बिहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया के सभी नगर,प्रखण्ड,कॉलेज,मुहल्ला इकाई के द्वारा आज सदस्यता अभियान को महा सदस्यता अभियान के रूप में चलाकर कई छात्र,छात्राओ,शिक्षको को संगठन से जोड़ने का कार्य किया ।इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष सदस्यता अभियान चलाता है जहाँ कई छात्र,छात्रा,शिक्षक गण जुड़ते है। विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है।
आज पूरे जिले भर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुल 1000 छात्र ,35 शिक्षक ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की,जिसमे केंद्रीय विश्विविद्यालय के 30 प्राध्यापक ने सदस्यता लिया। गया के मानपुर,टेकारी,डोभी,बोधगया,शेरघाटी,खिजरसराय, बेला,गया नगर सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज,कोचिंग संस्थान,छात्रावासों में जाकर विशेष कैम्प लगाकर महासदस्यता अभियान चलाया गया।इस महा सदस्यता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य अभाविप में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को समाजहित,छात्रहित जैसे कार्यो में जोड़ना और जोड़कर नई नेतृत्व क्षमता पैदा करना है।
जिला छात्रावास प्रमुख अजित कुमार ने कहा मानपुर के नन्हौक,अलीपुर,ख़ंजहापुर,शादीपुर के उड़ान कोचिंग सेन्टर,स्टार विद्या क्लासेस,विद्या सागर,सीटीसी, अमोल मैथेमैटिक्स सहित दर्जनों संस्थानो पर महा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस महाअभियान में जिला संघठन मंत्री अभषेक निराला,जिला मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध सेन,जिला सदस्यता प्रभारी प्रवीण कुमार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविनाश सर,सूरज सिंह,नगर उपाध्यक्ष दाऊद सर,अविनाश सर,विभाग प्रमुख अमन मिश्रा,जिला सयोंजक प्रशांत कुमार,जगजीवन कॉलेज अध्यक्ष मैक्स अवस्थी,मानपुर नगर मंत्री शशि सिंह,आदित्य कुमार,आयुष कुमार गुप्ता,सुजीत कुमार,रौशन कुमार,सुदीप कुमार,आशीष झा,आशीष पाठक, सहित कई कार्यकर्ता लगे है।