लूटी वाहवाही : टैलेंटेड है राजू श्रीवास्तव का बेटा, देखें वीडियो

लूटी वाहवाही : टैलेंटेड है राजू श्रीवास्तव का बेटा, देखें वीडियो, आयुष्मान श्रीवास्तव की यह परफॉर्मेंस देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं। आयुष्मान, ग्लोबल और नेशनल लेवल के प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं। बहुत छोटी सी उम्र…
नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की निधन बीते साल हार्ट अटैक के चलते हुए। कई दिन तक तो वह अस्पताल में एडमिट रहे, फिर हम सभी को अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा। बेटी का नाम है अंतरा श्रीवास्तव और बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव हैं। राजू श्रीवास्तव के दोनों ही बच्चे काफी टैलेंटेड रहे हैं। हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9’ में राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने परफॉर्म किया।
दरअसल, आयुष्मान एक बेहतरीन सितार प्लेयर हैं। धीरे- धीरे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। आयुष्मान एक प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं। ऐसे में इन्हें हाल ही में सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 के फिनाले में फाइनलिस्ट्स के लिए सितार प्ले करते स्टेज पर देखा गया। आयुष्मान ने इस दौरान की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। शो के मेकर्स के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी।
आयुष्मान श्रीवास्तव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सारेगामापा के ग्रैंड फिनाले में मैंने सितार बजाया। इस दौरान की कुछ झलक आपके साथ शेयर कर रहा हूं।” श्रीवास्तव परिवार ने भी राजू श्रीवास्तव के ऑफीशियल पेज पर इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं। फाइनलिस्ट धन्यनेश्वरी गड़गे की परफॉर्मेंस के दौरान आयुष्मान श्रीवास्तव ने सितार प्ले किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकी श्रॉफ और शंकर महादेवन उनकी परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रहे हैं।
आयुष्मान श्रीवास्तव की यह परफॉर्मेंस देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं। आयुष्मान, ग्लोबल और नेशनल लेवल के प्रोफेशनल सितार प्लेयर हैं। बहुत छोटी सी उम्र से ही इन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा था। राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव को इनपर गर्व रहा है। इतनी कम एज में इतना अच्छा टैलेंट रखने वाले आयुष्मान खुद को इसी इंडस्ट्री में आगे बढ़ते हुए देखते हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।