चारधाम यात्रा नहीं होगी प्रभावित : सीएम धामी

इस समाचार को सुनें...

चारधाम यात्रा नहीं होगी प्रभावित : सीएम धामी… सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जोशीमठ को…

देहरादून। जोशीमठ भू-धंसाव की वजह से बदरीनाथ यात्रा को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साफ कर दिया कि जोशीमठ से चारधाम यात्रा प्रभावित नहीं होगी। चारधाम यात्रा पहले की तरह संचालित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ को लेकर बार-बार भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। ऐसी स्थिति नहीं है। वहां 70 प्रतिशत दुकाने खुली हैं। काम काज सामान्य रूप से चल रहा है। औली में लोगों का लगातार आना-जाना बना है। चारधाम यात्रा चार महीने के बाद शुरू होने वाली है।

इसलिए किसी को संशय की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए। सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जोशीमठ को मुद्दा बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा यह समय राजनीति करने का समय नहीं है। जोशीमठ में जो आपदा आई है।

उसके लिए जो समुचित प्रबंध हो सकता है। सरकार की ओर से जितने भी काम किए जा सकते हैं किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आठ संस्थान वहां पर काम कर रहे हैं, केंद्र सरकार की सभी टीमें वहां लगी हैं। सरकार पुनर्वास की योजना पर काम कर रही हैं।

मृत्यु भोज : नहीं मिला दही, घरवालों पर फेंके गर्म चावल, 10 जख्मी


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

चारधाम यात्रा नहीं होगी प्रभावित : सीएम धामी... सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जोशीमठ को...

कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 12KM तक घसीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar