राष्ट्रीय समाचार

स्वर्गीय जगलाल महतो की 59वीं पुण्यतिथि मनाई गयी

अनुमंडल कार्यालय स्थित अदमकद प्रतिमा पर की गयी पुष्पांजलि अर्पित

अर्जुन केशरी की रिपोर्ट

महान स्वतंत्रता सेनानी और शेरघाटी के प्रथम विधायक स्वर्गीय जगलाल महतो की 59 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। स्वर्गीय महतो जी के अनुयायियों ने बारी-बारी कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि पुष्पांजलि के पश्चात मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि देश की आजादी में महतो जी का अहम योगदान रहा है। वे समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे। महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महतो के सिद्धांतों और नीतियों को वर्तमान परिवेश में नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। शहीद जगदेव प्रसाद, डॉक्टर अंबेडकर और स्वर्गीय जगलाल महतो के सपनों का सिद्धांत आधारित राजनीति के लिए आगामी 30 सितंबर को पटना में नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर उसके नाम कार्य और सिद्धांत का ऐलान किया जाएगा।

इस मौके पर राज्य के प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि के साथ-साथ बिहार वासी जमा होंगे। जिसके लिए प्रत्येक जिला में भ्रमण कर आमंत्रण दिया जा रहा है। इस मौके पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, राजद नेता प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, प्रोफ़सर कौशलेंद्र कुमार, स्वर्गीय महतो के पुत्र अशोक कुमार सिंह, वीरभद्र यशराज, वासुदेव प्रसाद, नरेश प्रसाद, प्रोफेसर अरविंद कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष, अधिवक्ता विनय प्रसाद, उपेंद्र कुमार, राजेश मिश्रा, कैलाश प्रसाद, दीप नारायण प्रसाद आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights