दो पक्षों में जमकर बरसे लाठी और डंडे, 10 लोग घायल।
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
गया, बिहार। घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मनरेगा योजना से एक आहार के पिंड पर रोपे गए पौधे को जानवर द्वारा कथित तौर पर चराए जाने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दो पक्षों से 10 व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों की पहचान केसर यादव, पतिया देवी, लालो देवी, विजय यादव सरजू यादव विकास यादव संजय यादव अजय यादव पिंकी देवी और दिला देवी के रूप में हुई है।
सभी घायलों को इलाज के लिए शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। मारपीट में घायल हुए संजय यादव ने बताया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब बड़का आहार में पिंड पर रोपे गए पौधे को जानबूझकर जानवरों के द्वारा चलाया जा रहा था। दूसरी ओर जख्मी हुए विद केसर यादव का कहना है कि बगैर किसी कारण के उसके परिवार के लोगों पर हमला कर मारपीट की गई है। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि घायलों की मरहम पट्टी की गई है सभी की हालत खतरे से बाहर है।