वीडियो बनाकर होटल मालिक ने किया सुसाइड

इस समाचार को सुनें...

पत्नी लड़ाई करती है, मारपीट भी करती है. इसी से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं. पुलिस के अनुसार, मृतक कमल का उसकी पत्नी और पत्नी के बॉयफ्रेंड से विवाद हो गया था.

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पत्नी के अफेयर से परेशान होकर होटल मालिक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले होटल मालिक ने वीडियो बनाया. इसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी और पत्नी का बॉयफ्रेंड धमकी देते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मशीनी मार्केट में रहने वाले 42 साल के कमल कलवानी ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है. कमल का शव रेलवे फाटक के पास मिला है. मृतक के पास से मोबाइल मिला, जिससे उसकी शिनाख्त करके परिवार को घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस को मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है. इसमें उसने पत्नी के अफेयर से परेशान होना बताया है. युवक वीडियो में बोल रहा है कि पत्नी का अफेयर चल रहा है. मैंने दोनों को पकड़ा, तो बोले तुम कुछ नहीं कर सकते हो. कानून तो महिलाओं का है. मृतक ने वीडियो में कहा कि पत्नी का बॉयफ्रेंड और उसके घर वाले मुझे धमका रहे हैं. वे कहते हैं कि हमारी 50 लाख की इनकम है. हम थाने वालों को रुपए देते हैं.

पत्नी लड़ाई करती है, मारपीट भी करती है. इसी से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं. पुलिस के अनुसार, मृतक कमल का उसकी पत्नी और पत्नी के बॉयफ्रेंड से विवाद हो गया था. उसने 27 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जीआरपी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर भंवरलाल दरगड़, पंकज दरगड़, पंकज की पत्नी मीनाक्षी, कमल की पत्नी विद्या और मधु जैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिंधी समाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है. मृतक कमल के भाई अजय ने शिकायत में कहा कि उसके भाई कमल की पत्नी का बॉयफ्रेंड पंकज परिजनों को धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. कमल की शादी 18 साल पहले हुई थी. उसके दो बेटियां और एक बेटा है.

*साभार समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights