श्री मुकेश बिस्सा को ‘पुनीत बाल साहित्य सम्मान’ पुरुस्कार
(देवभूमि समाचार)
पुनीत अनुपम साहित्यिक समूह द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन “बाल दिवस साहित्यिक महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसका ‘विषय – बचपन के खेल, सपने और इच्छाएं’ रखा गया।
इस महोत्सव में मुकेश बिस्सा (जैसलमेर, राजस्थान ) सहित देश के अलग-अलग राज्यों के रचनाकारों ने भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक बेहतरीन बचपन विशेष और बाल दिवस से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत कर ऑनलाइन बाल दिवस साहित्यिक महोत्सव में चार चाँद लगा दिए।
इस महोत्सव में सम्मिलित प्रतिभागी रचनाकार शख्सियत श्री मुकेश बिस्सा को ऑनलाइन “पुनीत बाल साहित्य सुमन” सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री मुकेश बिस्सा ने अपनी रचना ” वो बचपन के दिन” ” प्रस्तुत कर के सभी का मन मोह लिया।
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कार्यरत गणित शिक्षक व प्रसिद्ध कवि श्री मुकेश बिस्सा को अनेक साहित्यिक सम्मान व पुरुस्कारों से नवाजा जा चुका है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »मुकेश बिस्साशिक्षक, लेखक एवं कविAddress »4, नवखुनिया, गांधी कॉलोनी, जैसलमेर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|