डॉ पुरोहित एवं डॉ शर्मा शांति फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
(देवभूमि समाचार)
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शांति फाउंडेशन गोण्डा में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह में डॉ राजेश शर्मा पुरोहित एवं डॉ निक्की शर्मा रश्मि को सामाजिक कार्यों में अहम योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार साह पदम श्री महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि सुनील दत्त, अध्यक्ष पिंकी देवी एवं सुनील कुमार आनंद के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ दहेज हत्या एवं लिंगभेद जैसी कुरीतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया गया। यह सम्मान समारोह ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आयोजित किया गया।
देश के सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार भवानी मंडी निवासी डॉ राजेश कुमार शर्मा पुरोहित का समाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान रहा है।डॉ पुरोहित अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकें हैं।
डॉ निक्की शर्मा बिहार भागलपुर की रहनेवाली हैं वर्तमान में मुंबई नगरी में रहकर सामाजिक कार्यों में लगातार लगी रहती हैं। डॉ निक्की शर्मा को साहित्य लेखन व सामाजिक सरोकारों के लिए अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।