गढ़वाल सभा की आम सभा बैठक संपन्न
प्रत्येक क्षेत्र से एक महिला क्षेत्र प्रतिनिधि भी की गई शामिल

गढ़वाल सभा की आमसभा बैठक संपन्न, सभी सदस्यों ने बड़े ही शांत एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से अपने अमूल्य सुझाव सभा पटल पर रखे, जिनका सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए।
मेरठ। आज विक्टोरिया पार्क स्थित गढ़वाल सभा भवन मे गढ़वाल सभा की पहली आम सभा की बैठक संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता गढ़वाल सभा अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी तथा संचालन महामंत्री विजेंद्र ध्यानी के द्वारा किया गया| बैठक का मुख्य बिंदु मेला नौचंदी में होने वाले गढ़वाल सभा के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा वह को लेकर था।
गढ़वाल सभा मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के डॉ.आलम सिंह पवार ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही मेरठ में अपने विभिन्न क्षेत्रों के सदस्यों को क्षेत्र प्रतिनिधि नियुक्त किया गया, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र से एक महिला क्षेत्र प्रतिनिधि भी शामिल की गई हैं।
सभी सदस्यों ने बड़े ही शांत एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से अपने अमूल्य सुझाव सभा पटल पर रखे, जिनका सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए। महामंत्री विजेंद्र ध्यानी जी के द्वारा पिछली कार्यकारिणी के अंतिम बैठक की जानकारी व रजिस्टर में दर्ज सूचनाओं को सभा पटल पर रखा गया।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने आमंत्रित सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया| सभा में वर्तमान कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।
एक सवाल फेसबुक साहित्यिक मंच संचालकों से
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment