नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

इस समाचार को सुनें...

नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी को शास्त्रीनगर देहरादून से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने कुमाऊं के चार जिलों के कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। उसे देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद ठगी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर प्रभावित लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

– प्रदीप कुमार राय, एसएसपी, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। कुमाऊं के चार जिलों के कई लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने के आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकरी लगाने का झांसा देकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, यूएसनगर, नैनीताल जिलों के कई लोगों को दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। अल्मोड़ा में ठगी का यह सबसे बड़ा मामला है।

क्षेत्र के कुछ लोगों ने पांच माह पूर्व नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगा दन्या, लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी। लोगों का आरोप था कि जेल रोड हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे चालीस लाख रुपये ठग लिए। पुलिस तक मामला पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। तब से पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी को शास्त्रीनगर देहरादून से गिरफ्तार किया है। धारा 420 और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य जिलों के प्रभावित लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। रिमांड पर लेने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

Dehradun DAV : छात्रनेता और महिला प्रोफेसर में विवाद


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी को शास्त्रीनगर देहरादून से गिरफ्तार किया है।

चटनी बनानी थी, टमाटर मांगे तो कर दिया पत्नी का मर्डर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights