निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
कोमल बिष्ट, विवेक देवली व प्रियंका ने जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

भुवन बिष्ट
रानीखेत (अल्मोड़ा)। बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित रतनसिंह सांगा एवं पनुलीदेवी सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित समारोह में बच्चों को दिए गए।
‘नशा मुक्त समाज के लिए मैं क्या कर सकता हूं’ विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज रानीखेत की प्रियंका प्रथम, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा की प्रियंका बिष्ट द्वितीय, राजकीय बालिका इंटर कालेज जलना की चेतना अधिकारी को तृतीय पुरस्कार तथा कुमाऊं पब्लिक स्कूल द्वाराहाट की पूर्णिमा कबडवाल तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज सारकोट की कोमल बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
‘मेरी चार अच्छी आदतें तथा चार ऐसी आदतें जिन्हें मैं बदलना चाहती हूं’ विषय पर आयोजित जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा के विवेक देवली प्रथम, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा की निहारिका पचौली द्वितीय तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बजेठी की मानसी मेर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ब्राइट पब्लिक स्कूल चौकुनी की साक्षी जनी तथा राजकीय इंटर कालेज जसकोट के गौरव बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
‘स्कूल में मेरी दिनचर्या’ विषय पर आयोजित प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में ब्राइट पब्लिक स्कूल चौकुनी की कोमल बिष्ट प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौलीमहर के चारू लटवाल द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांटली की हर्षिता भट्ट को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौरा के सौरभ सिजवाली तथा एम डी तिवारी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज द्वाराहाट के हरी हृदयांश त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
साहित्यकार श्यामसिंह कुटौला, प्रमोद तिवारी, शंकरदत्त भट्ट, प्रमोद तिवारी, जगदीश चंद्र पाठक, पी.सी.पांडे, संग्राम सिंह रावत, डॉ चंद्रकला वर्मा, आशा भट्ट तथा गरिमा राना ने प्राथमिक,जूनियर तथा सीनियर वर्ग के निबंध मूल्यांकन में सहयोग किया। पुरस्कार वितरण समारोह के प्रारंभ में समूचे जनपद से प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में चयनित पन्द्रह बच्चों को बैज लगाकर सम्मानपूर्वक मंच पर बैठाया गया। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का स्वागत किया।
संचालन करते हुए प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक बालप्रहरी के संपादक तथा बालसाहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला ने बताया कि विगत 28 वर्षो से साक्षरता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोग से किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में दो वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अल्मोड़ा जनपद के 141 स्कूलों के 2810 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें से जनपद स्तर पर 15 बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर के 414 बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ अशोक भाटिया, श्यामसिंह कुटौला, आनंदसिंह बिष्ट, बानो सरताज, डॉ. हूंदराज बलवाणी शआदि साहित्यकारों की पुस्तकें उपहार में दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगरपालिका अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बच्चों से कहा कि हमें आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने के लिए नियोजित ढंग से अपने विषयो को पढ़ना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विद पूर्व प्रधानाचार्य एवं साहित्यकार नीलम नेगी ने साक्षरता व साक्षरता दिवस की अवधारणा बच्चों को बताई। ताकुला के खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों से हमें व्यवहारिक ज्ञान मिलता है।
समारोह को पूर्व प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट, इंजीनियर पानसिंह बिष्ट, ज्योति त्रिपाठी, आशा भट्ट, प्रमोद तिवारी, जगदीश पांठक आदि ने संबोधित किया। निर्णायकों ने मूल्यांकन के अपने अनुभव शेयर किए। संचालन उदय किरौला ने किया । इस अवसर पर साहित्यकार भुवन बिष्ट, पवनेश ठकुराठी, हुकम सिंह पल्याल, दीप्ती रावत, कुंजिका चौधरी, शोभा बिष्ट, अनीता बिष्ट, नरेंद्र कुमार, मदन मोहन पाटनी, ललित मोहन लोहनी, संगीता वर्मा सहित 103 अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »भुवन बिष्टलेखक एवं कविAddress »रानीखेत (उत्तराखंड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|