भारत ज्ञान विज्ञान समिति का जिला सम्मेलन हुआ आयोजित
डॉ.विजया ढौढियाल अध्यक्ष, कृपाल सिंह शीला सचिव तथा भगवती गुसाई चुनी गई महिला सचिव

भारत ज्ञान विज्ञान समिति का जिला सम्मेलन हुआ आयोजित, इस सत्र के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा अरबन बैंक अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष तथा शिक्षाविद् आनंदसिंह बगडवाल ने पर्यावरण के विभिन्न पक्षों पर अपनी बात रखी। #भुवन बिष्ट, रानीखेत, उत्तराखंड
रानीखेत/अल्मोड़ा। राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस 2023 के अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित संगोष्ठी के प्रारंभ में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विज्ञान व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे शहीद हो गए। इसलिए उनके शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष 20 अगस्त को राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर ‘मानवीय क्रियाओं का जैविक विविधता एवं पारिस्थितितंत्र पर प्रभाव’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय डॉ. विजया ढौढियाल ने कहा कि आज विज्ञान ने काफी प्रगति कर ली है। परंतु जिस तरह से हम प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने केदारनाथ तथा जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए कहीं न कहीं मानव जिम्मेदार है। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग वैज्ञानिक दृष्टिकोण को देखते हुए करने की बात की।
इस सत्र के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा अरबन बैंक अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष तथा शिक्षाविद् आनंदसिंह बगडवाल ने पर्यावरण के विभिन्न पक्षों पर अपनी बात रखी। संगोष्ठी की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज पंत तथा संचालन गरिमा राना ने किया। अल्मोड़ा के अपर साख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक एम.एल.टम्टा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या सुशीला कैड़ा,पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जे.सी.दुर्गापाल, प्रेमा किरमोलिया,देवेंद्र फर्त्याल आदि ने विशिष्ट अतिथि बतौर अपनी बात रखी।
संगोष्ठी के खुले सत्र में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धरणीधर अवस्थी, आनदंसिंह बिष्ट, दोस्त लर्निग फाउंडेशन की कमला बिष्ट, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के युगल मठपाल, रीच संस्था के सी.पी. जोशी, राजकीय शिक्षक संघ की चंद्रकला वर्मा, सेवानिवृत्त बाल विकास अधिकारी भगवती गुसाई,गिरीश चंद्र मल्होत्रा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के गोपालसिंह गैड़ा, आर्य समाज के दयाकृष्ण कांडपाल, महिला समूह सरकार की आली से सरस्वती आर्या, धर्मा बंगारी, डे केयर सेंटर से चंद्रमणी भट्ट,राजकीय इंटर कालेज बाजन से प्रभा बिष्ट, साहित्यकार प्रेमा गड़कोटी, नरेंद्रपाल िंसंह,त्रिलोकसिंह अधिकारी सहित 53 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे।
संगोष्ठी के दूसरे सत्र में डे केयर सेंटर के चंद्रमणी भट्ट की देखरेख में भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसके लिए आनंदसिंह बगडवाल व पुष्पा कैड़ा -संरक्षक, डॉ. विजय ढौढियाल-अध्यक्ष, प्रकाश जोशी-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीशचंद्र पाठक व चंद्रकला वर्मा -उपाध्यक्ष, कृपालसिंह शीला -जिला सचिव, भगवती गुसाई -महिला सचिव तथा पी.सी.पांडेय को कोषाध्यक्ष चुनी गया।
प्रमोद तिवारी, नीरज पंत,उदय किरौला, नीरज पंत, दिनेशचंद्र पांडे,शंकरदत्त भट्ट,सुरेश देवतला,दिनेशचंद्र पांडे आदि कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। समता समूह के लिए गरिमा राना,सरस्वती आर्या,जयंती देवी, विनीता देवी,रेखा वर्मा, मंजू भोज,हंसी बिष्ट,मीनाक्षी आर्या चुने गए। अंत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा ज्ञान विज्ञान बुलेटिन के संपादक उदय किरौला ने सभी का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी की शुरूआत ‘ज्ञान का दीया जलाने’ समूह गीत से हुई।
इस अवसर पर बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा की ओर से 85 बाल पत्रिकाओं तथा पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला सम्मेलन में द्वाराहाट,भिकियासैण, हवालबाग, ताकुला, चौखुटिया, भैसियाछाना, घौलादेवी,ताड़ीखेत विकाख खंड के 53 प्रतिनिधियों के साथ ही बाल मंच की हर्मिका वर्मा,भूमिका बिष्ट उर्मिला आर्या व जूही आदि उपस्थित थे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।