हरित जन्मदिन के रूप में मनाया गया धरा एम्बेसडर डॉ. निक्की शर्मा का जन्मदिन
वैजंती मक्का एवम अमित मकरन्द का भी मनाया गया जन्मदिन…
(देवभूमि समाचार)
नई दिल्ली। धराधाम इंटरनेशनल की धरा अम्बेसडर एवम अंतरराष्ट्रीय लेखिका डॉ. निक्की शर्मा का जन्मदिन धराधाम इंटरनेशनल परिवार द्वारा हरित जन्मदिन के रूप में मनाया गया।लोगो द्वारा पौधरोपण कर डॉ.निक्की शर्मा को शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में धराधाम इंटरनेशनल द्वारा वैश्विक पटल पर वर्चुवल डॉ. निक्की शर्मा,अफ्रीका की वैजंती मक्का एवम अमित मकरन्द का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रों के माध्यम से शुभाशीष दिया गया।
धरा गवर्नर एवम अंतरराष्ट्रीय लेखक डॉ. शम्भू पवार ने हरित जन्मदिन के पहल के लिए डॉ. निक्की शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. निक्की शर्मा वर्तमान महिलाओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। डॉ. निक्की शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी प्रसंसा के पात्र है जिन्होंने हमारा निवेदन स्वीकार किया और पौधरोपण कर हमें शुभकामनाएं दी।
वैजंती मक्का ने भी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान धराधाम इंटरनेशनल की नेशनल डायरेक्टर डॉ. करिश्मा मानी,फ़िल्म निदेशक सत्य प्रकाश सिंह फिलिपीन स्वर्णमाया ,अमित मकरन्द ,डॉ. रागिनी पाण्डेय, डॉ. वंदना भटनागर,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. अम्बिका महरोना,शालिनी सिमरन,विजय चन्द्र प्रधान,गुरु,आदि गणमान्यो ने शुभकामनाएं प्रदान की।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »निक्की शर्मा ‘रश्मि’लेखिका एवं कवयित्रीAddress »मीरा रोड, मुम्बई (महाराष्ट्र)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|