दिल्ली पुलिस करती है ड्यूटी, बहादुरी का वीडियो वायरल
देखें वीडियो, चलती बाईक से कूदकर पकड़ा चोर को
दिल्ली पुलिस करती है ड्यूटी, बहादुरी का वीडियो वायरल, आरोपियों ने आगे जाकर फिर एक वारदात को अंजाम दिया और दोबारा उसी रोड से भागने की कोशिश करने लगे. तभी स्कूटी से पीछा कर रहीं दोनों बहनों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की…
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की बहादुरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है. इसे देखकर आपको पहली नजर में शायद ऐसा लगे कि ये किसी फिल्म की शूटिंग का सीन है, लेकिन ये सच्ची घटना है. गौरतलब है कि शाहबाद डेरी थाने को एक स्नैचर के बारे में जानकारी मिली थी.
उसे पकड़ने के लिए कांस्टेबल सत्येंद्र बाइक से निकले ही थे कि मुंह पर रुमाल बांधे स्नैचर सामने से आ धमका. कांस्टेबल सत्येंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बगैर स्नैचर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए. उनकी बाइक गिर गई. कई बार वो लड़खड़ाए भी लेकिन स्नैचर को छोड़ा नहीं. इसके बाद उसे थाने ले जाया गया.
यहां पूछताछ के दौरान उसने स्नैचिंग की 11 घटनाएं कबूल कीं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. इसी साल जून में दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दो बहादुर छात्राओं ने मोबाइल झपट कर भाग रहे आरोपियों को धर दबोचा था. इसके बाद आस-पास के लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. लड़कियों की बहादुरी को देख विकासपुरी थाना एसएचओ ने दोनों को इनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की थी.
ये दोनों दोनोंबहनें विकासपुरी के विकास नगर इलाके में रहती थीं. घटना के वक्त दोनों विकासपुरी में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने ई-रिक्शा से एकेडमी जा रही थीं. इसी बीच पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और लड़की के हाथ से फोन छीनकर भागने लगा. यह देख दोनों बहनों ने हिम्मत दिखाकर ई-रिक्शा से छलांग लगा दी और आरोपियों का पीछा किया. दोनों ने एक राहगीर से लिफ्ट लेकर आरोपियों का पीछा किया.
आरोपियों ने आगे जाकर फिर एक वारदात को अंजाम दिया और दोबारा उसी रोड से भागने की कोशिश करने लगे. तभी स्कूटी से पीछा कर रहीं दोनों बहनों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बाइक सवार दोनों आरोपी सड़क पर गिर गए. एक आरोपी को दोनों बहनों ने पकड़ लिया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की थी.
अपनी जान की परवाह किए बगैर शाहबाद डेरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया।
इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाए गए।
विधिक कार्यवाही जारी है।@dcp_outernorth#HeroesOfDelhiPolice pic.twitter.com/PceBbYpdYQ— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2022
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।