गया में पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई काउंटिंग
संवाददाता अर्जुन केशरी
गया। बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सातवें चरण कि मतदान गया जिला अंतर्गत डोभी, बोधगया एवं टनकुप्पा में शांतिपूर्ण ढंग से समापन 15/11/2021 को हुई थी जिसका काउंटिंग 17/11/2021 को गया कॉलेज गया में हुई।
जिसमें समर्थकों का काफी रही भीड़। डोभी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 36 से संतोष चौधरी ने जिला परिषद पद पर जीत हासिल कि तो वहीं डोभी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 35 से कामेश्वर यादव ने जीत हासिल कि।
डोभी प्रखंड अंतर्गत घोड़ा घाट से पंचायत समिति पद पर सुनीता देवी ने जीत हासिल कि। श्री मति सविता देवी ने बताई कि यह जीत हमारी नहीं जनता कि जीत है मुझे यह पद जनता ने दिया है।
इस पद हासिल करने जनता का भरपूर सहयोग मिला तथा समिति पति सुरेंद्र कुमार उर्फ भगत यादव कि अहम भूमिका रही। साथ ही साथ राकेश केशरी, सुरेंद्र यादव, अखिलेश वर्मा, पारसनाथ केशरी आदि ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|