चिकन ले जाने वाली गाड़ी से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर

चिकन ले जाने वाली गाड़ी से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर… इसमें सवार अब्दुल्ला, उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे के चलते जोरदार धमाका होने के बाद आसपास के लोगों की नींद टूट गई।
लखनऊ। लखनऊ से कार में सवार होकर आधा दर्जन लोग नैनीताल जा रहे थे। जैसे ही कार खुटार पूरनपुर हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के कजरी के नजदीक एक ढाबे के पास पहुंची। वहां पहले से ही खराब गाड़ी से टकरा गई। पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। हादसे में मारे गए सभी लोग लखनऊ के खदरा मोहल्ले के रहने वाले थे। वे सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। अब्दुल्ला लखनऊ के फातिमा अस्पताल में इंजीनियर थे।
मिली जानकारी के अनुसार वह परिवार के साथ लखनऊ से कार से नैनीताल जा रहे थे। जैसे ही कार खुटार पूरनपुर हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के कजरी के नजदीक एक ढाबे के पास पहुंची। वहां पहले से ही खराब खड़ी मुर्गा भरने वाली गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इसमें सवार अब्दुल्ला, उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे के चलते जोरदार धमाका होने के बाद आसपास के लोगों की नींद टूट गई। सूचना पर पहुंची सेहरामऊ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और पहले पूरनपुर फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चारों मृतकों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल की ओर निकल गए हैं।
पीलीभीत हादसे में मृतकों की सूची
- अब्दुल्ला (25) पुत्र नौशाद अली
- शायमा (23) पत्नी अब्दुल्ला
- बतुल (21) पुत्री नसीर (अब्दुल्ला की चचेरी बहन)
- मरियम (21) पुत्री इजहार अली (अब्दुल्ला की चचेरी बहन)
घायलों की सूची
- अमीन (18) पुत्र इजहार अली (अब्दुल्ला का चचेरा भाई)
- आबिया (01) पुत्री अब्दुल्ला
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment