शिक्षक नवनीत ने शुरु किया प्रोजेक्ट “कवच”
वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए नवनीत ने शुरु किया प्रोजेक्ट

हसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल प्रोजेक्ट “कवच” का आज से शुभारंभ किया की है।
शिक्षक नवनीत ने वर्ष दर वर्ष धरती के बढ़ते हुए तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए मानव जाति एवं समस्त जीवधारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रोजेक्ट”कवच” के अंतर्गत प्रथम चरण में गमले दान एवं 1100 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया है।
इसी कड़ी में शिक्षक ने कम्पोजिट विद्यालय हसवा, कम्पोजिट स्कूल भैरवाँ, प्राथमिक विद्यालय अस्ती व प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में गमले दान कर शिक्षकों एवं बच्चों से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की अपील की क्योंकि अनियंत्रित जलवायु परिवर्तन को वृक्षारोपण के माध्यम से काबू में किया जा सकता है।
आला अधिकारियों, साथी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने समाज एवं समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए शिक्षक नवनीत द्वारा संचालित इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए सहयोग करने की बात की।