दिमागी कसरत

दिमागी कसरत, मेरे नाम का पहला अक्षर, जग में है पर मग में नहीं, मेरे नाम का दूसरा अक्षर, वार्ड में है लेकिन मौहल्ले में नहीं। यह काव्य फीचर 33 वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान) से वरिष्ठ लेखक सुनील कुमार माथुर ने लिखा है।
मेरे नाम का पहला अक्षर, जग में है पर मग में नहीं
मेरे नाम का दूसरा अक्षर, वार्ड में है लेकिन मौहल्ले में नहीं
मेरे नाम का तीसरा अक्षर, हरे में हैं पर पीले में नहीं
मेरे नाम का चौथा अक्षर, रथ में है लेकिन तांगे में नहीं
मेरे नाम का पांचवा अक्षर, लाभ में है लेकिन हानि में नहीं
मेरे नाम का छठा अक्षर, लड्डू में है लेकिन पेडे में नही
मेरे नाम का सातवां अक्षर, नेकर में हैं पर पेंट में नही
मेरे नाम का आठवां अक्षर, हल्दी में है लेकिन मिर्च में नही
मेरे नाम का अंतिम अक्षर, रुस में हैं लेकिन जापान में नहीं
बताओं तो बताओं , मैं कौन हूं ?
हमारे बारे में…
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। देवभूमि समाचार में हर श्रेणी के समाचारों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनैतिक, समसामयिक और अपराधिक समाचारों को प्रकाशित किया जाता है।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।
Nice poem
Nice poem
Nice 👌
Nice