बाइक सवार को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई वारदात

गुरुग्राम। साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम के सोहना रोड (Sohna Road) पर एक दर्दनाक हादसे की फुटेज सामने आई है. सोहना रोड पर एक एसयूवी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और उसको करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बीते 28 सितंबर की बताई गई है.
जानकारी के मुताबिक गत 28 सितंबर को रात्रि करीब 10 बजे एक एसयूवी गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी बाइक सवार को करीब 50 फीट दूर तक घसीट कर ले गई. यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. और सीसीटीवी कैमरे की यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई.
बावजूद इसके घटना के करीब 6 दिन बीत जाने के बाद भी मौके से फरार एसयूवी चालक का सुराग नहीं लग पाया है. मृतक बाइक चालक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर संतोष के रूप में की गई जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया गया है.
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A