आपके विचार

श्रेष्ठ लेखन-श्रेष्ठ चिन्तन…

सुनील कुमार माथुर 



लेखन का जीवन में बडा ही महत्व है । अतः व्यक्ति को श्रेष्ठ लेखन के लिए श्रेष्ठ चिन्तन करते रहना चाहिए । श्रेष्ठ लेखन व श्रेष्ठ चिन्तन तभी होगा जब हमारी सोच सकारात्मक हो । कोई भी लेखन कार्य आरंभ करने से पूर्व विषय का चयन किया जाना आवश्यक है । आप जिस विषय पर लेखन करना चाहतें है उस विषय पर जनता-जनार्दन के विचार सुने उन्हें समझें और उन पर चिन्तन मनन करे फिर विचारों में क्रमबध्दता लाकर शांत चित होकर अपना लेखन कर्म करें ।

फिर देखिये किस तरह से आपकी लेखनी धडल्ले से चलती हैं और आपकों पता भी नहीं चलेगा कि कब लेख पूरा हो गया । श्रेष्ठ लेखन के लिए श्रेष्ठ लेखकों की पुस्तकों को पढें । उनकी भाषा शैली देखें । अर्थात खूब पढे , खूब चिंतन करें । जब आपका लिखने का मन न हो तो उस वक्त मन में आयें श्रेष्ठ विचारों को अपनी डायरी में नोट कर ले । खाली समय में उन पर चिन्तन मनन करे व अपने साहित्यकार मित्रों के साथ गहन चर्चा करें ।

इससे आपको नई – नई बातों व तथ्यों की जानकारी मिलेगी इसी के साथ ही साथ कभ बोलें और अधिक सुनें – समझें । तभी आप सही और सटीक लेखन कर पायेंगे । लेखन भी अन्य कलाओं की तरह एक कला हैं । आप नियमित लेखन करके अपने ज्ञान को बढा सकते हैं । पहलें छोटे – छोटे लेख व कविताएं लिखें फिर धीरे – धीरे बढाते रहिए ।



जब आप अपनी रचना को प्रकाशन के लिए भेजे तब एक बार उसे पुनः पढ ले ताकि अशुद्धियों से बचा जा सकें । आप अपने प्रयासों से एक अच्छे लेखक , कवि , व्यंग्यकार बन सकते हैं और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकतें है । आपके श्रेष्ठ लेखन से समाज को भी लाभ मिलता हैं । पढनें वालों की नकारात्मक सोच कम होती हैं और सकारात्मक सोच बढती हैं । भाषा का ज्ञान बढता हैं । नयें नये शब्दों से परिचय होता हैं । सोचने विचारने की शक्ति बढती हैं ।



इतना ही नहीं सकारात्मक सोच के कारण मन शांत और प्रसन्न चित रहता हैं । उनके व्यक्तित्व में निखार आता हैं । सही मार्गदर्शन मिलता है । लेखन के लिए विषय की कोई कमी नहीं है । जब आप नियमित रूप से लेखन करने लग जाओगे तो विषय स्वतः आपके सामने आ जायेगे और उस वक्त आपको ऐसा लगेगा कि विषय अनेक हैं लेकिन लिखने के लिए समय नहीं है या समय है तो वह कम पड रहा हैं ।



वैसे आप शिक्षा जगत , बाल जगत , महिला जगत , तीज – त्योहार व राष्ट्रीय पर्व एवं दिवस पर तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर अच्छे आलेख लिखकर श्रेष्ठ लेखन की शुरुआत कर सकतें है । लेखन एक श्रेष्ठ कर्म हैं और पाठकों की प्रतिक्रिया ही आपका श्रेष्ठ पारिश्रमिक हैं चूंकि पाठकों की प्रतिक्रिया से ही हमारी लेखनी में निखार आता हैं ।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

13 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights