10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट

10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट, इस कार्रवाई में धनगाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा के अगुवाई में किया गया है। गया (बिहार) से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के “ए” समवाय, धनगाई पुलिस, उत्पाद विभाग, नारकोटिक्स विभाग और वन विभाग के टीम के संयुक्त कार्रवाई से छापेमारी कर धनगाई थाना के गांव बरसुदी के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उप जाए जा रहे हैं।
10 एकड़ अफीम फसल को नष्ट किया गया है। इस कार्रवाई में धनगाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा के अगुवाई में किया गया है। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अफीम की खेती अफीम माफिया बढ़-चढ़कर लगाए हैं।
जिसे कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन तथा एसएसबी आदि संयुक्त रूप से फसल को नष्ट करने के काम कर रही है। अफीम की खेती है एक खेती है जिससे नशीला पदार्थ तैयार होता है जिसमें हर वर्ष ना जाने कितने मासूमों की इसकी लत से जीवन चली जा रही है।
नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी देहरादून से गिरफ्तार
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
ठगी का खुलासा : कॉस्मेटिक्स की दुकान, घूम रहा फॉर्च्यूनर में