उत्तराखण्ड समाचार

पेसिफिक गोल्फ स्टेट के वाशिंदों का बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

पेसिफिक गोल्फ स्टेट के वाशिंदों का बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन… ऐसे में यदि उस बिल्डिंग को गोल्फ स्टेट में मिला दिया जाता है तो उसमें रहने वालों को भी गोल्फ स्टेट की सारी सुविधायें मिल जायेंगी जो अनाधिकृत और विधि सम्मत नहीं है। आज इसी को लेकर गोल्फ स्टेट के रेजिडेंटस ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया।

देहरादून: सहस़्त्रधारा रोड स्थित पेसिफिक गोल्फ स्टेट के रेजिडेंटस का बिल्डर बंसल के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बिल्डर बंसल की बढ़ती मनमानी के खिलाफ गोल्फ स्टेट के रेजिडेंटस ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आज इसी को लेकर गोल्फ स्टेट के रेजिडेंटस ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया।

तख्तियों पर लिखा हुआ था ‘ हम सबको इंसाफ चाहिए, हमें यहां दीवार चहिए ’ प्राप्त समाचार के अनुसार पेसिफिक गोल्फ स्टेट में ए से लेकर जी तक ब्लाक है। जहां पर गोल्फ स्टेट की सीमा एक दीवार के साथ खत्म हो जाती है। गोल्फ स्टेट की उस दीवार से लगती अन्य किसी की जमीन है।

बिल्डर बंसल ने गोल्फ स्टेट की सीमा (दीवार ) को तोड़कर उससे लगी जमीन पर बिल्डिंग बना ली है ओर उसे गोल्फ स्टेट में मिला रहा है जिससे गोल्फ स्टेट में रहने वालों में गुस्सा है। वहां के रेजिडेंट विजय शर्मा का कहना है कि गोल्फ स्टेट में सभी तरह की सुविधायें है और गोल्फ स्टेट की सोसायटी उसका रखरखाव करती है जिसका खर्च का वहन वहां के रेजिडेंट उठाते हैं।

ऐसे में यदि उस बिल्डिंग को गोल्फ स्टेट में मिला दिया जाता है तो उसमें रहने वालों को भी गोल्फ स्टेट की सारी सुविधायें मिल जायेंगी जो अनाधिकृत और विधि सम्मत नहीं है। आज इसी को लेकर गोल्फ स्टेट के रेजिडेंटस ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया।

तख्तियों पर लिखा हुआ था ‘ हम सबको इंसाफ चाहिए, हमें यहां दीवार चहिए ’ गोल्फ स्टेट के रेजिडेंट विजय शर्मा का कहना है कि यदि बिल्डर नहीं मानता है तो उन सबको मजबूरन इसी जगह पर क्रमिक अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में विराट कपूर,विजय शर्मा,राजेश गुप्ता,सुनील,कैप्टन रनवीर शर्मा आदि शामिल थे।


Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights