लेखन किसी की दया का मोहताज नहीं : माथुर

लेखन किसी की दया का मोहताज नहीं : माथुर, जब भी श्रेष्ठ विचार मन में आते है उन्हें तत्काल कागज या अखबार पर नोट कर लेना चाहिए ताकि वे हमारी याद को बनाये रखते हैं।

साहित्यकार सुनील कुमार माथुर की रचनाएं स्थानीय, राज्य व राष्टीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है, वही आंनलाईन भी माथुर गूगल मीट पर कवि सम्मेलनों में कविता पाठ, सहभागिता निभाते हैं और लेखन कार्य कर रहे हैं। चूंकि माथुर का कहना हैं कि श्रेष्ठ लेखन का कर्म उनके खून में बसता हैं।

सवाल : आप बच्चों के लिए कहानी, कविता व बाल साहित्य लेखन का कार्य इतनी कुशलता के साथ कैसे कर लेते हैं?
माथुर : बाल साहित्य लेखन हेतु पहले बच्चा बनना पडता हैं फिर बच्चों के स्तर की सोच रखकर लेखन करना पडता हैं। इसके लिए गहन चिंतन मनन करना पडता हैं व शब्दों के समुन्द्र में गोते लगाने पडते हैं तब कहीं जाकर बच्चों के लायक लिख पाते हैं। वैसे भी श्रेष्ठ लेखन हेतु गहन चिंतन मनन नितांत आवश्यक हैं।

सवाल : लेखन हेतु हर रोज कितना समय देते हैंॽ
माथुर : श्रेष्ठ लेखन हेतु चिंतन मनन, शब्दों की उधेडबुन हर समय मन मस्तिष्क में चलती ही रहती हैं व विचारों की श्रृंखला कभी भी खत्म नहीं होती हैं जब भी श्रेष्ठ विचार मन में आते है उन्हें तत्काल कागज या अखबार पर नोट कर लेना चाहिए ताकि वे हमारी याद को बनाये रखते हैं।

सवाल : आज पत्रकारिता एक व्यवसाय बन ग ई है उसी प्रकार लेखन भी क्या व्यवसाय बन गया हैंॽ
माथुर : आज की पत्रकारिता भले ही व्यवसाय बन ग ई हो लेकिन लेखन व्यवसाय न होकर कलम के माध्यम से श्रेष्ठ लेखन कर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना हैं ‌।

सवाल :- आज हर कोई अपना नाम व फोटो छपवाने की दौड में भाग रहा है। इस बारे में आपका क्या कहना हैंॽ
माथुर : हां, आज लोग येन केन प्रकारेण पत्र पत्रिकाओं में छाये रहना चाहते हैं। इसके लिए वे संपादकों के इशारों पर नाचते हैं ताकि वे छाये रहे। वहीं कुछ लोगों को छपास का रोग होता हैं, लेकिन अगर आपकी लेखनी में ताकत है और श्रेष्ठ लेखन हैं तो आपकी रचना हर जगह छपेगी। केवल उन पत्र पत्रिकाओं को छोडकर जहां आप स्पष्ट बोलते हैं या दबाव में आकर नहीं लिखते हैं। कलम का कभी भी गला न घोंटे व हर रोज अच्छा सोचे, अच्छा लिखे व सबके मन को भाये ऐसा लिखें। इसी के साथ हमेंशा आंखों देखी ही लिखें।

 

शिवशंकर
c/0 सुनील कुमार माथुर, पालरोड, जोधपुर, राजस्थान

रुड़की में प्रतिबंधित जुलूस को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

लेखन किसी की दया का मोहताज नहीं : माथुर, जब भी श्रेष्ठ विचार मन में आते है उन्हें तत्काल कागज या अखबार पर नोट कर लेना चाहिए ताकि वे हमारी याद को बनाये रखते हैं।

राजधानी को टिहरी सुरंग मार्ग से जोड़ने की कवायद तेज

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights