गणेशजी की पूजा से हर विध्न होता है दूर

निक्की शर्मा ‘रश्मि’
हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।”श्री गणेशाय नमः” का उच्चारण करने के बाद ही शुभ कार्य किए जाते हैं। गणेश जी की पूजा हर शुभ कार्यों के करने से पहले की जाती है। गणेश चतुर्थी में तो उनकी पूजा होती ही है साथ ही साथ हर एक कार्य में सबसे पहले उन्हें ही ध्यान किया जाता है। श्री गणेश की स्तुति की जाती है, उनकी आराधना की जाती है क्योंकि गणेश जी विघ्नहर्ता है।हर आई बाधा को दूर करते हैं इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है।
हर कार्य की शुरुआत गणेश जी की स्तुति से की जाती है उन्हें याद करके ही किया जाता है। हर अनुष्ठान कोई भी पूजा या कार्य से पहले आई हर विपदा हर विघ्न को दूर किया जाए इसलिए इनकी हर अनुष्ठान में पहले याद किया जाता है।कोई भी पूजा या कोई भी कार्य हो सबसे पहले इन्हें याद कर हर विपदा,विध्न को दूर किया जाता है।हर कार्य सफल हो इसलिए सर्वप्रथम गणेश पूजा की जाती है।
भगवान गणेश बुद्धि, बल से काफी तेज तर्रार माने जाते हैं। हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश वंदना से की जाती है। गणेश जी की पूजा से हर दुख और बाधा दूर हो जाती है इसलिए इनकी पूजा सर्वोपरि मानी जाती है। खुशहाली आती है श्रद्धा, भाव, आस्था से गणेश जी की पूजा करने से हर कार्य सफल होता है। श्री गणेश पूजन सर्वप्रथम किया जाता है इसके पिछे भी एक कहानी कही जाती है।
एक बार देवताओं ने आपस में ही यह प्रश्न करने लगे कि सबसे पहले किस की पूजा होनी चाहिए और इस प्रश्न को लेकर दुविधा में थे। इस प्रश्न को लेकर ब्रह्मा जी के पास गए ब्रह्मा जी ने कहा जो पृथ्वी की तीन परिक्रमा अपने वाहन से पूरे करके सर्वप्रथम आएगा वही सबसे पहला पूजा जाएगा। तब सारे देवता अपने वाहन पर बैठकर पृथ्वी की परिक्रमा करने को निकल पड़े तब भगवान गणेश ने माता पार्वती और पिता शिव की तीन परिक्रमा पूरी कर नतमस्तक खड़े हो गए।
बुद्धि और चतुरता से उन्होंने यह कार्य पूरा कर लिया था। माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं है। परिक्रमा उन्होंने पूरी कर ली थी और उस दिन से ही गणेश पूजन पहले होने का शुभारंभ हुआ गणेश जी को आशीर्वाद मिला कि हर शुभ कार्य के पहले इन्हीं की पूजन सबसे पहले की जाएगी।इनकी पूजन से हर बाधा, मुश्किल और विपदा दूर हो जाएगी और तब से गणेश पूजन सबसे पहले होने की शुरुआत हो गई। गणेश पूजन से हर बाधा दूर हो जाती है बिना रुकावट विध्न दूर होकर हर कार्य पूर्ण होता है। इसलिए गणेश जी की पूजा हर शुभ कार्य में सबसे पहले की जाती है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »निक्की शर्मा ‘रश्मि’लेखिका एवं कवयित्रीAddress »मीरा रोड, मुम्बई (महाराष्ट्र) || email : niktooon@gmail.comPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|