पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने बनाया वीडियो

इस समाचार को सुनें...

शोभिता के पिता राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी। दमाद संजीव उसकी चेस्ट में हमिंग कर रहा था।

कानपुर। आज एक घटना से इस कदर सामाना हुआ, जैसे कि रिश्तों की मार्यादा समाप्ति की ओर हो। जहां एक तरफ महिला अपने पति के सामने पंखे से लटकर फांसी लगाने की कोशिश करती रही। दूसरी ओर पति उसे बचाने के बजाए, उसे रोकने के बजाए वीडियो बनाता रहा।

किदवई नगर की शोबिता की शादी गुलमोहर इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ हुयी थी और इनकी शादी को 4 वर्ष हो चुके थे। शोभिता ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली और पति संजीव ने इसकी सूचना पत्नी के घरवालों को दी। शोभिता के परिवार वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी।

यह भी पता चला है कि पिछले काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। शोभिता के पिता ने पुलिस को बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी और संजीव उसकी चेस्ट में हमिंग कर रहा था। जब हमने उससे पूछा कि शोभिता ने फांसी कैसे और क्यों लगाई तो उसने अपने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कहा कि पहले भी वो फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी तब मैंने उसको बचा लिया था।

वीडियो देख हर कोई हैरत में पड़ गया कि उनकी बेटी फांसी लगा रही थी तब उनका दामाद संजीव उसे बचाने की बजाए वीडियो बना रहा था और उसे बोल रहा था, तुम ऐसा ही करोगी तुम्हारी सोच ऐसी ही है।

राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि वो खुद अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने संजीव को हिरासत में ले लिया है। एसीपी किदवई नगर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी कार्रवाई की जाएगी।

अपराध : इन खबरों को भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights