कार्टूनिस्ट समाज का सजग प्रहरी

इस समाचार को सुनें...

सुनील कुमार माथुर

कार्टूनिस्ट समाज का सजग प्रहरी है । जिस प्रकार सैनिक देश की सीमा पर रहकर देश की रक्षा करता हैं और किसान खेत में अनाज का उत्पादन करके देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता हैं ठीक उसी प्रकार एक कार्टूनिस्ट अपने कार्टून के जरिये समाज के लोगों का न केवल स्वस्थ व स्वच्छ मनोरंजन ही करता हैं अपितु जनता , प्रशासन व सरकार के बीच एक कड़ी का काम करता है ‌।

कार्टूनिस्ट अपने कार्टून के जरिये समाज को एक न ई दशा व दिशा देता है । जो बात हम सैकडों शब्दों में भी सही ढंग से व्यक्त नहीं कर सकते उसे एक कार्टूनिस्ट अपने एक कार्टून के जरिए आसानी से व्यक्त कर देता हैं । उनके कार्टून न केवल व्यंग्यबान की तरह होते है वरन् समाज के सत्य को उजागर कर समाज को उसका असली दर्पण दिखाता है।

वह समाज का शुभ चिंतक होता है । वह अपने कार्टून के जरिए हमें अच्छे – बुरे का ज्ञान कराता है और राष्ट्र की मुख्यधारा से भटके लोगों को पुनः राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडने का रचनात्मक कार्य करता हैं।

जैसे पत्रकार व साहित्यकार समाज का सजग प्रहरी होते है ठीक उसी प्रकार कार्टूनिस्ट भी समाज का सजग प्रहरी है जो अपने कार्टून के जरिए हमें हमारे आदर्श संस्कारों , नियम – कायदों व अपने व्यवहार का भान करा कर हमें अपनी मर्यादा में रहने की सीख देते है और समय – समय पर अपने कार्टूनों के माध्यम से हमें सजग कर नयें भारत के नव निर्माण में सहयोग करते है । यही वजह है कि वे समाज के सजग प्रहरी है।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights