जीवन का सच

इस समाचार को सुनें...

जीवन का सच, किसी महापुरुष ने कहा है कि जहां इज्जत नहीं होती हैं वहां कभी भी नहीं जाना चाहिए। चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल। अपनी सफलता की राह आपकों स्वंय चुननी होगी। जोधपुर (राजस्थान) से सुनील कुमार माथुर की कलम से…

जीवन में खुशियां अपार हैं। लेकिन खुशियों भरा जीवन हर कोई नही जी सकता हैं, चूंकि हमारा समाज ऐसा है जो दूसरों की प्रगति देखकर उससे ईर्ष्या करता हैं और उसकी खुशियां में खामियां ढूंढ कर उसे नीचा दिखाने का प्रयास करता हैं चूंकि उन्हें उसी में खुशी मिलती है। वे स्वंय तो आगे बढते नही है और दूसरों को भी आगे नही बढने देते हैं। अतः ऐसे लोगों की बातों की अनदेखी कर अपने जीवन में अपनी खुशियां ढूंढे और आगे बढें।

याद रखिए जहां चाह हैं वही  राह हैं। इसलिए सफलता की राह पर आगें बढते रहिए। लोग क्या कहेगे इसकी चिंता न करें। आलोचना करना तो लोगों की आदत बन गई है। अतः आलोचनाओं से घबराइये नहीं अपितु आलोचनाओं में भी अच्छाइयों को ढूंढ कर आगे बढें। आपकी प्रगति ही आपकी सफलता की निशानी हैं।

किसी महापुरुष ने कहा है कि जहां इज्जत नहीं होती हैं वहां कभी भी नहीं जाना चाहिए। चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल। अपनी सफलता की राह आपकों स्वंय चुननी होगी। हर चुनौति का दृढता के साथ सामना करके आगे बढना होगा, सफलता आपके कदम अवश्य ही चुमेगी। नकारात्मक सोच का त्याग करना होगा और सकारात्मक सोच को अपनाना होगा। बस अपना नजरियां बदले। सब ठीक हो जायेगा ‌।

जब तक आप अपनी छोटी सोच को नहीं बदलेगे तब तक अपने लक्ष्य को पाना कठिन हैं। अतः लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढें। यही जीवन का सच हैं दुनियां वालों की आदत सदैव कमियां खोजने की ही होती है न कि प्रोत्साहित करने की। चूंकि आपके खुशहाल जीवन में आग लगाने वालों की कोई कमी नहीं हैं। कमी है तो किसी रोते हुए के आंसू  पोंछने  वालों की।

आप वहीं कीजिये जो आपका मन कहता है। चूंकि सभी सकारात्मक कार्य सर्वश्रेष्ठ व सर्वमान्य होते है उन्हें करने में किन्तु परन्तु को आडे न आने दे। समाज में उन्ही का सम्मान होता है जो सच्चाई के मार्ग पर चलता है न कि सच्चाई का झूठा  चोला पहन कर घूमने वालों का। झूठो का सम्मान, नैतिकता व नैतिक मूल्यों  का अपमान है, अतः झूठ से सदा बचें।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

जीवन का सच, किसी महापुरुष ने कहा है कि जहां इज्जत नहीं होती हैं वहां कभी भी नहीं जाना चाहिए। चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल। अपनी सफलता की राह आपकों स्वंय चुननी होगी। जोधपुर (राजस्थान) से सुनील कुमार माथुर की कलम से...

बेमतलब दबंगई दिखाई यूपी पुलिस के जवान ने, हुआ निलंबित

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar