Devbhoomi Samachar

Tag: अर्जुन केशरी

  • सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर निजी विद्यालय संघ ने लिए अहम निर्णय

    सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर निजी विद्यालय संघ ने लिए अहम निर्णय

    [box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]

    सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर डोभी में निजी विद्यालय संघ ने लिए अहम निर्णय… रजिस्ट्रेशन ले चुके विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीसी काटने पर बच्चों को नामांकन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. काउंटर साइन में ही कई दिन अभिभावकों को लग जाता है. #अर्जुन केशरी

    [/box]

    शेरघाटी, गया। डोभी प्रखंड के गायत्री पब्लिक स्कूल अमारूत में रविवार को नीजी स्कूल संचालकों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसमें सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश पर चर्चा किया गया. नए निर्देश के अनुपालन में निजी विद्यालयों को समस्या होगी. इस पर संचालकों ने खुलकर अपना विचार रखा. विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विभाग को और सरल करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक स्कूलों का निबंध हो सके.

    निजी विद्यालय सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर सके. इसके साथ ही कई संचालकों ने कहा कि पोषक क्षेत्र में नामांकन लेने के लिए जारी किया गया नया गाइडलाइन से भी अभिभावक एवं विद्यार्थी परेशानी हो रही हैं. कई विद्यार्थी आठवीं की पढ़ाई पूरी कर प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय या जिला मुख्यालय में जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. ऐसे में जारी किया गया नया गाइडलाइन उनके लिए बाधक साबित हो रहा है.

    रजिस्ट्रेशन ले चुके विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीसी काटने पर बच्चों को नामांकन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. काउंटर साइन में ही कई दिन अभिभावकों को लग जाता है. इस पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से हो सके. इसके साथ ही वैसे संचालक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिया है.

    उन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में स्कूल के संचालकों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, सचिव कौशलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हारून रशीद, उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार, उप सचिव आशुतोष कुमार, संगठन उप सचिव अर्जुन केशरी ,सौरव रंजन, उपेंद्र प्रसाद, राजकिशोर केसरी, सौरव मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, गुड्डू तिवारी,वीरेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे.


    सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर डोभी में निजी विद्यालय संघ ने लिए अहम निर्णय... रजिस्ट्रेशन ले चुके विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीसी काटने पर बच्चों को नामांकन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. काउंटर साइन में ही कई दिन अभिभावकों को लग जाता है. #अर्जुन केशरी

    बढ़ती बसावट, बढ़ता तापमान

  • 14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजन है परेशान

    14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजन है परेशान

    [box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]

    14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजनों से फोन पर संपर्क किए, परंतु कही से कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया। परिजन है परेशान #अर्जुन केशरी

    [/box]

    डोभी, गया। मामला गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत नावाडीह का है। जहां दिनांक 12/05/2024, दिन रविवार को सोनू कुमार के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार समय लगभग 10:00 बजे क्रिकेट खेलने गया।

    क्रिकेट खेलने जाने के बाद देर शाम बीत जाने पर भी घर नहीं लौटा। परिजन घबराकर कर गांव में काफी तलाश किया।परिजनों से फोन पर संपर्क किए, परंतु कही से कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया।

    [box type=”download” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]

    अगर किसी को मिले तो सूचना निम्न नंबर पर दें – 7033958118

    [/box]

    दरिंदगी : 4 साल की बच्ची से 70 साल के शख्स ने किया दुष्कर्म


    14 वर्षीय दिलखुश कुमार लापता, परिजनों से फोन पर संपर्क किए, परंतु कही से कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया। परिजन है परेशान, #अर्जुन केशरी

  • बाजार बंद करके बाजारवासियों ने जताई नाराजगी

    बाजार बंद करके बाजारवासियों ने जताई नाराजगी

    बाजार बंद करके बाजारवासियों ने जताई नाराजगी, इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने शेरघाटी डीएसपी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु गुहार लगाई। पढ़ें डोभी गया से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

    गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत एनएच 99 डोभी चतरा मार्ग में धीरजापुल के पास विगत दिनों पूर्व उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान शामिल गृह रक्षा वाहिनी के साथ कोठवारा के पास हुई घटना के तत्पश्चात मध निषेध विभाग के द्वारा चार लोगों को नामजद एवं अन्य 100 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

    इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने शेरघाटी डीएसपी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु गुहार लगाई। परंतु जांच अब तक नहीं हो पाई। इसी मामले को लेकर कोठवारा बाजार वासियों ने एक दिन के लिए कोठवारा बाजार कों शांतिपूर्ण ढंग से बंद रखा।

    कोठवारा स्थित ग्राम वासियो का कहना हैं कि इस घटना में नाम जद प्राथमिकी चार व्यक्ति जो कि बेगुनाह हैं उसे भी नामजद अभियुक्त बना दिया गया हैं अतः इस घटना कि निष्पक्ष जांच कर दोषी को उचित दंड मिले एवं निर्दोष व्यक्तियों को इस घटना से बरी कि जाए।


    देखें वीडियो : रिवीलिंग ड्रेस में घूम रही थी उर्फी जावेद, पहुंच गई पुलिस

    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    बाजार बंद करके बाजारवासियों ने जताई नाराजगी, इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने शेरघाटी डीएसपी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु गुहार लगाई। पढ़ें डोभी गया से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

    जो कपड़े न पहने वो मुझे अच्छी लगती हैं : बाबा रामदेव

  • बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

    बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों FIR दर्ज, कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन, पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

    गया, बिहार। डोभी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली चोरी के आरोप में डोभी जेई सर्वेश कुमार ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया। इस मामले में जेई सर्वेश कुमार ने शुक्रवार को बताया। डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के उपेंद्र यादव पिता लेखा यादव के यहां ₹18601 का जुर्माना लगाया गया।

    कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन साव के यहां ₹26497 एवं पिंटू कुमार साव पिता भरत साव के यहां 14398 रुपए एवं स्थानीय बाजार डोभी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक शंभू सिंह पिता रामनरेश सिंह के यहां ₹ 20814 का बिजली चोरी का जुर्माना लगाया।

    इस मामले में डोभी जेई ने बताया विद्युत अधिनियम 2003 की धारा एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कहा है। इस छापेमारी अभियान में मानव बल के रूप में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

    बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    बिजली चोरी, कई जगह छापेमारी, 5 लोगों FIR दर्ज, कोठवारा के रघु यादव पिता हुलास यादव के यहां ₹18822 एवं स्थानीय बाजार डोभी के एचपी पेट्रोल पंप के समीप शंकर प्रसाद केसरी पिता स्वर्गीय विसुन, पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

    प्रेमनगर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी : एक छात्र के सिर पर मारी कांच की बोतल

  • बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार

    बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार

    बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार, एसआई ने बताया वकील पासवान बरही थाना क्षेत्र में लूटकांड का अभियुक्त है।इश्तिहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में ग्रामीण जुटे। पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

    गया, बिहार। लूटकांड में संलिप्त अभियुक्त के नाम से चिपकाया गया इश्तिहार मामला गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र के कौवाबार गांव का है जहां शुक्रवार की शाम वकील पासवान पिता गजपति पासवान के घर पर एवं समीप के पंचायत भवन पर इश्तिहार चिपकाया गया।

    यह कार्य बरही थाने के एसआई विकास कुमार के द्वारा किया गया। चिपकाए गए इश्तिहार के अनुसार बरही थाना के कांड संख्या 224/15 दिनांक चार अगस्त 2015 का अभियुक्त है। यह काफी दिनों से फरार बताया जाता है। कोर्ट के आदेशानुसार एसआई ने इश्तिहार चिपकाया।

    एसआई ने बताया वकील पासवान बरही थाना क्षेत्र में लूटकांड का अभियुक्त है।इश्तिहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में ग्रामीण जुटे। एसआई विकास कुमार ने ग्रामीणों को भी मामले की जानकारी दिया।लोग तरह तरह की बातें करने लगे।इस मौके पर डोभी थाना के कर्मी भी मौजूद रहे।

    दिन-दहाड़े गोल्ड ज्वेलरी से भरा बैग चोरी, देखें वीडियो


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार, एसआई ने बताया वकील पासवान बरही थाना क्षेत्र में लूटकांड का अभियुक्त है।इश्तिहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में ग्रामीण जुटे। पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

    आलू का पराठा बना मौत का सबब

  • 10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट

    10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट

    10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट, इस कार्रवाई में धनगाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा के अगुवाई में किया गया है। गया (बिहार) से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

    गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के “ए” समवाय, धनगाई पुलिस, उत्पाद विभाग, नारकोटिक्स विभाग और वन विभाग के टीम के संयुक्त कार्रवाई से छापेमारी कर धनगाई थाना के गांव बरसुदी के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उप जाए जा रहे हैं।

    10 एकड़ अफीम फसल को नष्ट किया गया है। इस कार्रवाई में धनगाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा के अगुवाई में किया गया है। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अफीम की खेती अफीम माफिया बढ़-चढ़कर लगाए हैं।

    जिसे कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन तथा एसएसबी आदि संयुक्त रूप से फसल को नष्ट करने के काम कर रही है। अफीम की खेती है एक खेती है जिससे नशीला पदार्थ तैयार होता है जिसमें हर वर्ष ना जाने कितने मासूमों की इसकी लत से जीवन चली जा रही है।

    नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी देहरादून से गिरफ्तार


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    10 एकड़ अफीम की फसल को किया गया नष्ट, इस कार्रवाई में धनगाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा के अगुवाई में किया गया है। गया (बिहार) से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

    देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।

    ठगी का खुलासा : कॉस्मेटिक्स की दुकान, घूम रहा फॉर्च्यूनर में

  • वैश्य चेतना समिति के रथ को शोभ तथा डांगरा में भव्य रूप से किया गया स्वागत

    वैश्य चेतना समिति के रथ को शोभ तथा डांगरा में भव्य रूप से किया गया स्वागत

    वैश्य चेतना समिति के रथ को शोभ तथा डांगरा में भव्य रूप से किया गया स्वागत, इस वैश्य चेतना रथ का उद्देश्य है कि शेरघाटी में होने वाले वैश्य परिवार मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या… गया, बिहार से अर्जुन केशरी की कलम से…

    गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत डांगरा और शोभ में आया वैश्य चेतना समिति का रथ का भव्य पूर्वक किया गया स्वागत।वैश्य चेतना समिति के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ई सुंदर साहू और उनके साथियों को भी किया गया स्वागत।

    इस स्वागत के अवसर पर बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष राजेश केसरी, सचिव विनोद केसरी, मीडिया प्रभारी मदन केसरी, संतोष गुप्ता,नवल गुप्ता, शंभू गुप्ता, मंदीप केसरी, विजय गुप्ता, संतोष केसरी वहीं डांगरा से पिंटू केसरी,नीरज केसरी,सत्येंद्र केसरी, उमेश केसरी, शिवपूजन ठठेरा,विकास ठठेरा,रत्नेश केसरी, मुन्ना केसरी,गुड्डू केसरी आदि लोग रहे।

    इस वैश्य चेतना रथ का उद्देश्य है कि शेरघाटी में होने वाले वैश्य परिवार मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दें और सामाजिक राजनीतिक पकड़ बनाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

    पेड़ लगाओ, धरा बचाओ : डॉ. सुलोचना सजवाण


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    वैश्य चेतना समिति के रथ को शोभ तथा डांगरा में भव्य रूप से किया गया स्वागत, इस वैश्य चेतना रथ का उद्देश्य है कि शेरघाटी में होने वाले वैश्य परिवार मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या... गया, बिहार से अर्जुन केशरी की कलम से...

    चटनी बनानी थी, टमाटर मांगे तो कर दिया पत्नी का मर्डर

    देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।

    कविता : यादों की गलियों में

    देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।

    उत्तरकाशी : अपना नाम नहीं लिख पाए जूनियर हाईस्कूल के छात्र

  • कृषि विभाग के सचिव एवं जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

    कृषि विभाग के सचिव एवं जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

    कृषि विभाग के सचिव एवं जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, इस दौरान किसान मंजू देवी से फसल के बारे में पूर्ण जानकारी ली और साथ में मौजूद रहे, पढ़ें गया, बिहार से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत जयगीर पंचायत के अंजनिया ताड में गुरुवार को करीब 15 एकड़ में लहलहा रहे लेमन ग्रास का फसल कृषि विभाग के सचिव एवं जिला पदाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन ने निरीक्षण किया।

    इस दौरान किसान मंजू देवी से फसल के बारे में पूर्ण जानकारी ली और साथ में मौजूद रहे कृषि पदाधिकारी से भी इस क्षेत्र में विकास के साथ लोगों को जागरूक करने को कहा ताकि जहां पानी की कमी हो वहां धान गेहूं आदि फसलों की जगह किसान लेमन ग्रास लगा कर अपनी जीविका चला सके।

    गौर तलब है कि सरकार तथा कई संस्थाओं ने कृषि संबधित विकास के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं जिससे लोग आत्म निर्भर बन सके।


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    कृषि विभाग के सचिव एवं जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, इस दौरान किसान मंजू देवी से फसल के बारे में पूर्ण जानकारी ली और साथ में मौजूद रहे, पढ़ें गया, बिहार से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।

    यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।

    हमसे जुड़ें (Click Here)

  • मशरूम उत्पादन करने के लिए किट का किया गया वितरण

    मशरूम उत्पादन करने के लिए किट का किया गया वितरण

    मशरूम उत्पादन करने के लिए किट का किया गया वितरण, इसमें कंपनी के डायरेक्टर श्री राजू कुमार और रामचंद्र प्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि जब से कृषि का आविष्कार हुआ तब से, पढ़े गया (बिहार) से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    गया (बिहार)। एग्रो फार्मर्स कंपनी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार के लिए लगातार कर रही है प्रेरित। दिनांक 30/11/2022 को बाराचट्टी एग्रो फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी के तरफ से माननीय अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द पुरुषोत्तम रामजी के द्बारा बाराडीह गाँव में मशरुम का किट कंपनी के माध्यम से तैयार कर 43 महिलाओं के बीच अनुदानित दर पर वितरित किया गया।

    इसमें कंपनी के डायरेक्टर श्री राजू कुमार और रामचंद्र प्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहें।गौर तलब है कि जब से कृषि का आविष्कार हुआ तब से महिलाओं को पुरुष वर्ग कमजोर समझ कर घर देखभाल करने में लगा दिए।

    तब से महिलाओं भी अपने आप को कमजोर मानने लगी है जिसका परिणाम आज भुगतना पड़ रहा है।इसे देखते हुए नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है।नारी उत्थान के लिए बहुत सारी संस्थान भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

    बदमाशों ने काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट, हुयी मौत


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    मशरूम उत्पादन करने के लिए किट का किया गया वितरण, इसमें कंपनी के डायरेक्टर श्री राजू कुमार और रामचंद्र प्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि जब से कृषि का आविष्कार हुआ तब से, पढ़े गया (बिहार) से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।

    उत्तराखण्ड : गुत्थी सुलझी, धोखेबाज साथियों ने दी खौफनाक मौत

    यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।

    हमसे जुड़ें (Click Here)

  • किसानों को दिया गया नई तकनीक से पाैंधरोपण का प्रशिक्षण

    किसानों को दिया गया नई तकनीक से पाैंधरोपण का प्रशिक्षण

    किसानों को दिया गया नई तकनीक से पाैंधरोपण का प्रशिक्षण, भारत में विविध कृषि-जलवायु, विभिन्न तरह की मृदा और समृद्ध पादप विविधता के बावजूद वैश्विक फूलों की खेती का केवल 0.6% हिस्सा ही है। पढ़ें गया से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    गया, बिहार। गया जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत बकसोती ग्राम में सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के दौरान किसानों कों दिया गया नए तकनीक से पौधा रोपन करने का प्रशिक्षण। इस मिशन का संचालन कर्ता लखनऊ से आई हुई शोधकर्ता स्नेहा कुमारी एवं किसान सलाहकार वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रमा सिंह, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ दयानंद शंकर ने किसानो कों गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा आदि फूल के पौधों कों लगाने का सही तकनीक बताया।

    उन्होंने बताया कि सही तकनीक अपनाकर फूलो का खेती कर बहुत लाभ कमाया जा सकता हैं। यह अभियान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद निदेशक, बागवानी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण, ट्राइफेड, खुशबू और स्वाद विकास केंद्र कन्नौज, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) और विश्वविद्यालयों के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है।

    भारत में विविध कृषि-जलवायु, विभिन्न तरह की मृदा और समृद्ध पादप विविधता के बावजूद वैश्विक फूलों की खेती का केवल 0.6% हिस्सा ही है। विभिन्न देशों से हर साल कम से कम 1200 मिलियन डॉलर के पुष्प उत्पादन एवं आयात किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत मधुमक्खी पालन के लिए वाणिज्यिक फूलों की खेती, मौसमी यानि सालभर होने वाले फूलों की खेती, जंगली फूलों की फसलों पर ध्यान दिया जा रहा हैं।

    भारतीय फूलों की खेती का बाजार 2018 में 15700 करोड़ रुपये का था। 2019-24 के दौरान इसके 47200 करोड़ रुपये तक का हो जाने का अनुमान है। इस आयोजन में सैकड़ो कि संख्या में बकसोती के साथ डोभी प्रखंड के मुखिया जितेंद्र कुमार यादव, सरपंच कृष्ण प्रसाद,विनोद कुमार , सुनील कुमार, संटू कुमार, डॉ सतेंद्र प्रसाद , अशोक प्रसाद, अविनाश कुमार, मुन्नी प्रसाद,अर्जुन प्रसाद आदि सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

    आज तक नहीं हुआ मगध कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण


    👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

    किसानों को दिया गया नई तकनीक से पाैंधरोपण का प्रशिक्षण, भारत में विविध कृषि-जलवायु, विभिन्न तरह की मृदा और समृद्ध पादप विविधता के बावजूद वैश्विक फूलों की खेती का केवल 0.6% हिस्सा ही है। पढ़ें गया से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-

    गंगा उद्भव योजना : सीएम नीतीश कुमार ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

Verified by MonsterInsights