बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार

बरही में लूटकांड : कौवाबार एवं पंचायत भवन में चिपकाया इश्तिहार, एसआई ने बताया वकील पासवान बरही थाना क्षेत्र में लूटकांड का अभियुक्त है।इश्तिहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में ग्रामीण जुटे। पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार। लूटकांड में संलिप्त अभियुक्त के नाम से चिपकाया गया इश्तिहार मामला गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र के कौवाबार गांव का है जहां शुक्रवार की शाम वकील पासवान पिता गजपति पासवान के घर पर एवं समीप के पंचायत भवन पर इश्तिहार चिपकाया गया।
यह कार्य बरही थाने के एसआई विकास कुमार के द्वारा किया गया। चिपकाए गए इश्तिहार के अनुसार बरही थाना के कांड संख्या 224/15 दिनांक चार अगस्त 2015 का अभियुक्त है। यह काफी दिनों से फरार बताया जाता है। कोर्ट के आदेशानुसार एसआई ने इश्तिहार चिपकाया।
एसआई ने बताया वकील पासवान बरही थाना क्षेत्र में लूटकांड का अभियुक्त है।इश्तिहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में ग्रामीण जुटे। एसआई विकास कुमार ने ग्रामीणों को भी मामले की जानकारी दिया।लोग तरह तरह की बातें करने लगे।इस मौके पर डोभी थाना के कर्मी भी मौजूद रहे।
दिन-दहाड़े गोल्ड ज्वेलरी से भरा बैग चोरी, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।