अपराधराष्ट्रीय समाचार
गैस सिलेंडर लदे कंटेनर से 200 किलो गांजा किया जब्त
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। पुलिस प्रशासन कि इतनी सख्ती के बावजूद मादक पदार्थ कि तस्करी करने वाले तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ताजा मामला गया जिला स्थित सूर्यमंडल चेक पोस्ट डोभी का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर में लदे 200 किलो गांजा के साथ कंटेनर को जप्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर पर गैस का सिलेंडर लदा हुआ था। जो कि भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए जा रहा था वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर समेत गांजा को जप्त कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन कर आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा।उक्त छापेमारी टीम में शामिल प्रेम प्रकाश एएसआई,दीपक कुमार सिंह इंस्पेक्टर, धनंजय कुमार एस एसआई शामिल थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|