राष्ट्रीय समाचार
सरकारी योजनाओं पर पंचायत स्तरीय जागरूक अभियान को लेकर किया गया बैठक
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
गया, बिहार। दिनांक 14/10/2021 को गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम काहुदाग में पंचायत स्तरीय सरकारी योजना पर एक दिवसीय बैठक किया गया। जिसमें दलित अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपलेश्वर राम मुख्य तिथि के रुप में भाग लिए।
दलितों को सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया साथ ही साथ उन्होंने संविधान में जो अधिकार दिया गया है उसके महत्त्व को भी समझाए। यह बैठक दलित अधिकार मंच के प्रखंड संयोजक रामदेव प्रसाद के देख रेख में रखा गया जिसमें विनोद दास, रिंकु देवी, ज्योती देवी, चन्दीरक दास के साथ 40 महिला एंव पुरुष शिक्षित प्रतिभागियों ने मिलकर इस बैठक को सफल बनाएं।