जड़

इस समाचार को सुनें...

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

जड़ जिंदा है तो,
पेड़ हरा है
वो फलता- फूलता रहेगा
प्रकृति से जुड़ा रहेगा ।

ठीक ऐसे ही
इंसान जड़ रूपी
अपने परिवार से जुड़ा रहेगा तो,
इंसान के स्वयं का व परिवार, समाज, राष्ट्र, विश्व
सबका विकास संभव है ।

जड़ से कटकर
पेड़ या इंसान
दोनों ही निष्प्राण हो जायेंगे ।
जड़ से किसी भी कीमत पर अलग मत होइए
जड़ को अधिक से अधिक

गहरी व मजबूत कीजिए
ताकि सृष्टि का कण-कण नित महकता रहे
संसार का विकास में निरन्तर होता रहे
जड़ को जिंदा रखिये।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

लेखक एवं कवि

Address »
ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9876777233

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar