कविता : समय

कविता : समय… समय के लिए डाँट मैं खाता, कभी मायूस हो जाता था. जब से मैंने समय को देखा, तब से मैंने खेलना छोड़ा। समय के साथ आदत लगाई सुबह उठकर किताब उठाई… ✍️ श्याम कुमार, कक्षा : नवम, सिमरा बंदरा मुजफ्फरपुर (बिहार)

समय-समय मैं कहता था
समय की कीमत नहीं समझता था
समय बहुत है, खेलने जाता था
समय तब निकल जाता था ।।

समय नहीं है, गुरु ने सिखलाया
समय नही है, माता ने भी सिखलाया
समय बहुत है बोलकर मित्र
खेलने मुझको ले जाता था।।

समय के लिए डाँट मैं खाता
कभी मायूस हो जाता था
जब से मैंने समय को देखा
तब से मैंने खेलना छोड़ा।।

समय के साथ आदत लगाई
सुबह उठकर किताब उठाई
समय की कीमत समझा मैंने
तब बेहतर किया मैंने।।

तुनिशा की मौत : मां का हाल बुरा, बोलीं- शीजान को सजा दो


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

कविता : समय... समय के लिए डाँट मैं खाता, कभी मायूस हो जाता था. जब से मैंने समय को देखा, तब से मैंने खेलना छोड़ा। समय के साथ आदत लगाई सुबह उठकर किताब उठाई... श्याम कुमार, कक्षा : नवम, सिमरा बंदरा मुजफ्फरपुर (बिहार)

देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।

पेपर लीक मामले में इनामी आरोपियों की तलाश में यूपी में छापे

देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।

पत्नी को उतारा मौत के घाट, छूटकर आया तो बेटी के खून का बना प्यासा

देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।

आरएमएस कंपनी : संपत्तियां होंगी जब्त, 43 हो चुके गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights