गणतंत्र दिवस समारोह : सुरक्षा में भारी चूक, मंच तक पहुंचे लोग

गणतंत्र दिवस समारोह : सुरक्षा में भारी चूक, मंच तक पहुंचे लोग, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भव्य परेड और विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी दिखाई गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून देशभक्ति…

देहरादून। गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई है। सीआरपीएफ की प्रस्तुति के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोगों की भीड़ मुख्य मंच के पास पहुंच गई। लोगों की संख्या को देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में भीड़ को पीछे करने की कवायद शुरू की गई लेकिन भीड़ किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थी।

इसे भी पढ़ें : 30 लाख रुपये से भरी ATM मशीन को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा…

धक्का मुक्की की घटनाओं को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से निर्देश दिया कि आमजन के साथ दुर्व्यवहार ना किया जाए। इसके बाद उन्होंने अपील की कि जहां प्रस्तुति चल रही है वह जगह खाली कर दी जाए और दर्शकों को मैदान में बना रहने दिया जाए। इससे पहले राज्यपाल राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : क्या कहते हैं भाजपा सरकार के आंकड़े और सीएम धामी, देखें वीडियो…

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भव्य परेड और विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी दिखाई गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। सरकारी इमारतों में तिरंगे लहराए गए। वहीं निजी भवनों भी तिरंगे की लाइट में सजे नजर आए। केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइट से पुलों व सरकारी भवनों को सजाया गया था।

दूसरी पत्नी पहुंची घर तो पहली पत्नी ने सुनाई आपबीती, देखें वीडियो


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

गणतंत्र दिवस समारोह : सुरक्षा में भारी चूक, मंच तक पहुंचे लोग, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भव्य परेड और विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी दिखाई गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून देशभक्ति...

जमीन के अंदर 50 मीटर तक गहरी दरारें, धंस सकता है 30 फीसदी हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights