कविता : अगर आप चाहतें है कि
सुनील कुमार माथुर
अगर देश में अमन चैन चाहते हो तो
एक ही विकल्प है स्थिरता
अगर आप देश में खुशहाली चाहते हो तो
एक ही विकल्प है
भ्रष्टाचार का खात्मा करना होगा
अगर आप देश में विकास चाहते हो तो
एक ही विकल्प है
पानी , बिजली , चिकित्सा,
शिक्षा, सडके जैसी
मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक को सुलभ हो
अगर आप देश को उन्नति की
राह पर ले जाना चाहते हो तो
एक ही विकल्प है
समाज शिक्षित हो और
अज्ञानता का नाश हो
अगर आप देश में
कानून-व्यवस्था चाहते हो तो
इसका एक ही विकल्प है
पुलिस–प्रशासन को सहयोग कीजिए और
अपराधियों व समाज कंटको को पकडवाने में
प्रशासन की मदद कीजिए
अगर आप देश में बढती हुई
सडक दुर्घटनाओं को रोकना चाहते हो तो
यातायात नियमों का सख्ती से पालन कीजिए
और
नशे से दूर रहिए
अगर आप कोरोना महामारी से
बचाव चाहतें है तो मास्क लगाईये
दो गज की दूरी बनायें रखें
अनावश्यक घर से बाहर न निकले
सार्वजिनक स्थलों पर न थूके
सरकारी गाइडलाइन की पालना करें
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
True
Nice article
Nice
True
Very nice article 👌
Shandar article 👍
Very nice
Nice