कविता : एक बाप खुल कर रो भी नहीं सकता

कविता : एक बाप खुल कर रो भी नहीं सकता, अरे माँ तो रो कर दिल हल्की कर भी लेती है, पर एक पिता अन्दर ही अन्दर, पूरी तरह टूट कर रह जाता है… एक माँ-बाप की किस्मत तो देखो, इन्ही के द्वारा इन्ही के एक फूल सी बच्ची को, बलिया से मनीष कुमार की कलम से…
हमसे कोई पेन मांग ले
तो हम संकोच करते है
और एक पिता अपनी बेटी देकर भी
आह तक नही भरता…
माँ तो खुलेआम आँगन मे रो भी लेती है
पर एक पिता आह तक नही भर पाता
भगवान् की इस रीत को तो देखो
एक पिता अन्दर ही अन्दर टूट जाता है
फिर भी अपनी जिगर के टुकड़े को दान करता है…
एक माँ तो बेटी को
गले लगा कर रो भी लेती है
पर एक पिता अन्दर ही अन्दर घुट कर
रह जाता है…
कोई एक दिन की कमाई नही देता
पर माँ-बाप अपनी
जिगर का टुकड़ा निकाला कर दे देते है…
अरे माँ तो रो कर दिल हल्की कर भी लेती है
पर एक पिता अन्दर ही अन्दर
पूरी तरह टूट कर रह जाता है…
एक माँ-बाप की किस्मत तो देखो
इन्ही के द्वारा इन्ही के एक फूल सी बच्ची को
दुसरो के हाँथो दान कर दिया जाता है…
एक माँ तो रो भी लेती है
पर एक पिता अन्दर ही घुट कर
रह जाता है……।
अन्दर ही घुट कर रह जाता है……।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- CBI जांच की जरूरत नहीं