पीएनबी ने किया मेघा क्रेडिट कार्ड कैंप का आयोजन

संवाददाता अर्जुन केशरी
गया। आत्मनिर्भर भारत योजना को जमीनी स्तर पर उतारने की कड़ी में केंद सरकार के वित्तीय सेवा विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समीति के निर्देशानुसार आज दिनांक- 29.10.21 को होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल, बोधगया के प्रांगण में क्रेडिट आउटरीच अभियान के अंतर्गत एक मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक, गया के द्वारा किया गया I
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद गया श्री विजय कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया I कार्यक्रम के अन्य मुख्य अतिथि एस. डी सी. बैंकिंग श्रीमती दुर्गेश नंदिनी थीं एवं श्री सुबोध कुमार, मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक, गया एवं श्री सतीस कुमार सोनकर, अंचल प्रबंधक, इन्डियन बैंक गया भी मंचासीन थे I
उक्त कार्यक्रम में सभी बैंकों के द्वारा विभिन्न ऋण योजना के तहत 1509 लाभार्थिओं के बीच कुल 153.70 करोड़ का ऋण वितरित किया गया I इसमें मुख्यतः प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऋण यथा – कृषि ऋण, PMEGP, PM स्वनिधि, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा ऋण, के. सी.सी. ऋण, स्वयं सहायता समूह (SHG), NULM एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋणों के वितरण को प्रथिमकता दी गयी I इसके अलावा अन्य प्राथिमक एवं गैर प्राथमिक क्षेत्र से सम्बंधित ऋणों का भी वितरण किया गया I
इस कार्यक्रम में पंजाब नैशनल बैंक, आर. सेटी, गया से प्रशिक्षित दिव्यांग शबनम प्रवीण जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं पंचायती राज, भारत सरकार के द्वारा हुनरमंद पुरस्कार से नवाजा गया था को भी कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया I
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन गया जिले के सभी बैंकों के सम्मिलित सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमे सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे I कार्यक्रम में सभी बैंकों के द्वारा स्थल पर उपस्थित विभिन्न लाभुकों के बीच माननीय सांसद महोदय के द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र भी लाभुकों को प्रदान किया गया I
इस कार्यक्रम में बैंकों के अलावा नाबार्ड एवं PNB, R-SETI का भी काउंटर अलग से लगाया गया था जिसमे PNB, R-SETI का बाजार काउंटर लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद रहा I सभा का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री यशवंत शंकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआI