‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का हुआ रंगारंग समापन

इस समाचार को सुनें...

‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का हुआ रंगारंग समापन, दरअसल, ‘पिनाक 2023’ के समापन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का रंगारंग समापन हो गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे चार दिवसीय ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और छात्रों की बेहतरी हेतु विश्वविद्यालय के प्रयासों को सराहा। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर ‘पिनाक 2023’ को यादगार बना दिया। छात्रों ने नृत्य से लेकर गायन तक अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने कहा कि ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का आयोजन मात्र मनोरंजन के लिए नहीं होता, बल्कि ये छात्रों में छुपे हुए हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। सभी के प्रयास से ‘पिनाक 2023’ कामयाब रहा और हमारा प्रयास रहेगा कि ‘पिनाक’ का माध्यम से छात्रों के हुनर को और बुलंदियों तक पहुंचाया जाए।वहीं उन्होंने विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दरअसल, ‘पिनाक 2023’ के समापन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने विश्वविद्यालय में अपने यादगार अनुभव साझा किये और अपने करियर में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के प्रयासों को मील का पत्थर बताया। गौरतलब  है कि इस बार मशहूर गायक सोनू निगम और इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर ने ‘पिनाक’ में प्रस्तुति देकर उसे यादगार बना दिया।

इस अवसर पर ‘नवधारा’ टेक्नो-फेस्ट की विजेता टीम डॉ. रितिका मेहरा, गोविन्द सिंह पंवार, अक्षत बोरा, भानू, प्रियांशु भट्ट, निखिल मट्टा आदि भी उपस्थित रहे। अंत में डीजे नाईट में सभी छात्र जमकर थिरके और इसी के साथ ‘पिनाक’ का आखिरी दिन खुशनुमा पलों के साथ समाप्त हो गया। ‘नवधारा’ और ‘पिनाक’ का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस मौके पर कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण प्रकोष्ठ प्रो. दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

खटीमा में हुआ योग शिविरों का उद्घाटन प्रारम्भ


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का हुआ रंगारंग समापन, दरअसल, ‘पिनाक 2023’ के समापन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights