पृथ्वी दिवस पर नन्हे चित्रकार ने आपनी पीडा को उकेरा

( कार्यालय संवाददाता )
जोधपुर 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस पर एक नन्हें चित्रकार निमित्त माथुर ने अपनी कला के माध्यम से आम जनता से अपील की हैं कि वो हरे-भरे वृक्षों की सुरक्षा करें । चूंकि यह हमें न केवल आक्सीजन ही उपलब्ध कराते हैं वरन फल और छाया भी उपलब्ध कराते हैं और कोरोना काल को देखते हुए पृथ्वी के संतुलन को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी हैं।
माथुर ने कहा कि धरती का जो संतुलन आज बिगड रहा हैं उसी का यह परिणाम है कि आज हम भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहें है। अतः हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाये और धरती माता को फिर से हरा भरा बनाये । हरियाली ही जीवन को आनंदमय बनाती हैं। अतः प्रकृति से छेडछाड न करें।
Very nice
Nice
Very nice 👌