राष्ट्रीय समाचार
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि को माला पहनाकर सम्मानित किया
अर्जुन केशरी
डोभी। दिनांक 26/12/2021 दिन रविवार को डोभी चतरा मोड़ पर लगभग 3:00 बजे राजद प्रतिनिधि डोभी सोमनाथ केसरी के आवास पर अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्री सच्चिदानंद प्रसाद केसरी का आगमन हुआ।
साथ में राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख गजेंद्र केसरी उर्फ पप्पू केसरी, झारखंड प्रदेश महामंत्री भगवान केसरी एवं झारखंड प्रदेश मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद केसरी थे।
केसरवानी वैश्य समाज डोभी ने स्वागत किया जिसमें समाज केदार केशरी, राजेश प्रसाद केसरी, पारस केसरी (अखिल भारतीय तरुण सभा राष्ट्रीय सदस्य), अशोक केसरी,विजय केसरी,आनंद केसरी,पवन केसरी,अंकित केसरी आदि सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|