फीचरमनोरंजन

संस्मरण: सिनेमा के पर्दे पर मनोज कुमार की यादें

राजीव कुमार झा

सिनेमा के ज्यादातर पुराने अभिनेता गुजर गये हैं और अब उनकी कमी अक्सर महसूस होती है। मनोज कुमार की पहली फिल्म ज्वार-भाटा मैंने सहरसा के अशोक सिनेमा हॉल में देखी और उस यहां समय जिला स्कूल में पढ़ता था और सिनेमा देखने के लिए पास में ज्यादा पैसे भी नहीं रहते थे लेकिन पिता जी के कारण अशोक जी जो मालिक थे वह वहां जाने पर सिनेमा देखने के लिए फर्स्ट क्लास का गेट पास बनवा दिया करते थे।

मैनेजर को भी इस बात की जानकारी थी और उनकी अनुपस्थिति में भी सिनेमा देखने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। एक दिन गोपाल जी को लेकर भी मैं गया और प्रेमगीत फिल्म हमलोगों ने देखी। यौवन की आभा से भरपूर अनिता राज और राज बब्बर की अभिनीत यह फिल्म हमलोग देखकर खूब खुश हुए । मनोज कुमार की ज्वार भाटा को मैंने फिर यहां देखा। यह फिल्म तब तक काफी पुरानी हो चुकी थी लेकिन इसके गीत मुझे पसंद आये … जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है।

प्रेम प्रधान यह फिल्म सादगी से परिपूर्ण थी शायद पता नहीं क्यों हमलोगों के लिए सिनेमा एक कौतूहल की तरह से उस समय हो गया था और बाहर की दुनिया की असंख्य रंग बिरंगी चीजों को पर्दे पर देखा करते थे। ज्वार भाटा में बेहद सहज दृश्यों का दृश्य क्रम और जीवन संघर्ष के साथ सांसारिक यथार्थ का भावपूर्ण चित्रण इस फिल्म को अविस्मरणीय बनाती है। नयी फिल्म के प्रदर्शन के साथ हम अशोक सिनेमा हॉल जरूर पधारा करते थे।

अशोक सिनेमा हॉल में प्रकाश झा की फिल्म हिप हिप हुर्रे के अलावा सिकंदरे आजम फिल्म भी मैंने देखी। मनोज कुमार की क्रांति प्रशांत सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई और उस समय जिंदगी की न टूटे लड़ी प्यार करले घड़ी दो घड़ी हमलोग रेडियो पर खूब सुनते थे। चना जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार गीत पटना से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से लौटने समय कोई हाकर आज भी ट्रेन में मुझे गाता दिखाई देता है लेकिन इस फिल्म के इस गीत पर हेमामालिनी की अदाकारी सबको याद आएगी। इस फिल्म में देश की खातिर काम आएंगे गीत सबको प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.


Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights